मेघवाल-कांग्रेस ने पग-पग पर अम्बेडकर का अपमान किया: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कसमों को तोड़ा है – Udaipur News

0
मेघवाल-कांग्रेस ने पग-पग पर अम्बेडकर का अपमान किया:  केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कसमों को तोड़ा है – Udaipur News
Advertising
Advertising

मेघवाल-कांग्रेस ने पग-पग पर अम्बेडकर का अपमान किया: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कसमों को तोड़ा है – Udaipur News

उदयपुर में हमारा गौरवशाली संविधान विषयक व्याख्यानमाला को संबोधित करते केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

Advertising

केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी ने पग-पग पर बाबा साहेब भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। उनकी इंसल्ट करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

.

Advertising

मेघवाल आज शाम को उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच सभागार पर भारतीय संविधान अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी उदयपुर शहर की और से हमारा गौरवशाली संविधान विषयक व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही अंबेडकर का सदैव अपमान किया। उन्हें नीचा दिखाने में कहीं कसर नहीं छोड़ी जबकि जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी ने सदैव बाबा साहेब का मान बढ़ाया। मेघवाल ने कहा कि 1946 से लेकर बाबा साहब के निधन तक के सफर को बताते हुए इसमें कांग्रेस की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर समय उनको नीचा दिखाने का ही काम किया।

डांगी पटेल समाज के पंचों ने भी मेघवाल का स्वागत किया

Advertising

मेघवाल ने कहा की 1956 में उनकी मृत्यु के पश्चात जहां बाबा साहब ने अंतिम सांस ली वहां पर विशाल स्मारक बनाने की इच्छा को कांग्रेस ने कुचल दिया। 26 अलीपुर रोड पर स्मारक बने इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया आखिर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने उनका स्मारक बनाया। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 100 करोड रुपए की राशि खर्च कर स्मारक को विशाल रूप दिया।

भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व सभागार में केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक मनोज मेघवाल ने अतिथियों का संत गुलाब दास महाराज ने संगठन की एकता पर अपने विचार रखें वह आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर जीएस टांक ने की।

इस दौरान भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शहर जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, देहात जिला प्रभारी आईएम सेठिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य युधिष्ठिर कुमावत सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, उप महापौर पारस सिंघवी पूर्व महापौर रजनी डांगी आदि मौजूद थी।

Advertising

उदयपुर में व्याख्यानमाला में मौजूद नागरिकगण और भाजपा कार्यकर्ता

दिल्ली को डबल इंजन की सरकार ही आगे ले जा सकती इससे पहले फतह स्कूल मैदान में मीडिया से बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा कि दिल्ली में निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वे बोले कि आम आदमी पार्टी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से निकली पार्टी है, इसी कारण उन्हें तब फायदा मिला लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो तीन कसमें खाई थी उन सभी कसमों को तोड़ा है।

केजरीवाल ने कसमें खाई थी कि वे गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे और सुरक्षा नहीं लेंगे लेकिन उन सभी कसमों को तोड़ा है। दिल्ली में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं होती। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार ही दिल्ली को आगे ले जा सकती है। इंडिया गठबंधन पर बोले कि यह मजबूरी का गठबंधन था जो वास्तव में ठग बंधन था। कांग्रेस अपना धरातल तलाश रही है।

उदयपुर से हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना को लेकर मेघवाल ने कहा कि इसको स्थापित करने की एक निर्धारित प्रक्रिया है। ऐसी ही मांग बीकानेर और कोटा से भी आती है। इसका एक रास्ता निकाला जा रहा है कि कुछ शहरों में वर्चुअल कोर्ट स्थापित की जाए जिसमें उदयपुर के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। शाम को नगर निगम में उदयपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और वकीलों ने भी उनसे मुलाकात कर उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच को लेकर अपनी बात रखी।

उदयपुर के फतह स्कूल में प्रदर्शनी का अवलोकन करते मंत्री मेघवाल

सपनों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास हो

इससे पहले अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा पीएमश्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हम जहां भी हों और जो भी करें उसे बेहतर ढंग से करने का प्रयास करेंगे तो इस सपने को पूरा करने में सहायक बनेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबको सपने देखने चाहिए और वे बड़े भी होने चाहिए, मगर इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हमें उन सपनों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अनवरत प्रयास करने चाहिए। इसकी योजना इस तरह बनानी चाहिए ताकि हम दिन-रात मेहनत करने के लिए प्रेरित हो सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा तथा पराग मांदले ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।

सुकन्या समृद्धि योजना की लाभार्थी सुश्री हयात फातिमा तथा सुश्री कार्तिका सुथार को मंत्री के हाथों बचत खाते की पुस्तिका प्रदान की गई। इसके अलावा इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising