मृत शिक्षिका के जेवर गायब होने का मामला: शिक्षिका पति बोला 40 ग्राम सोने की ज्वैलरी पहन रखी थी पत्नी ने, सुनवाई न हुई तो सीएम तक जाएंगे – Kanpur News

123
मृत शिक्षिका के जेवर गायब होने का मामला:  शिक्षिका पति बोला 40 ग्राम सोने की ज्वैलरी पहन रखी थी पत्नी ने, सुनवाई न हुई तो सीएम तक जाएंगे – Kanpur News
Advertising
Advertising

मृत शिक्षिका के जेवर गायब होने का मामला: शिक्षिका पति बोला 40 ग्राम सोने की ज्वैलरी पहन रखी थी पत्नी ने, सुनवाई न हुई तो सीएम तक जाएंगे – Kanpur News

कानपुर में शिक्षिका अंजुला मिश्रा की मौत के बाद शव से उनके जेवर गायब होने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। इस मामले में 15 दिन पहले ही बिठूर थाने में पीड़ित पति आनंद मिश्रा ने एफआईआर दर्ज कराई थी। मगर पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है जेवर लेने

Advertising

.

बर्रा निवासी अंजुला मिश्रा के साथ ही एक अन्य टीचर व कार चालक 15 अप्रैल 2025 की सुबह स्कूल जाते वक्त नारामऊ में हादसे का शिकार हो गए थे। तीनों की मौत हो गई थी। उसके बाद बर्रा निवासी अंजुला के पति आनंद मिश्रा ने आरोप लगाया था कि घटनास्थल से लेकर हैलट इमरजेंसी के बीच में अंजुला के जेवर गायब कर दिए गए थे।

Advertising

आनंद और मृतका अंजुला मिश्रा

पति बोला 40 ग्राम जेवर पहन रखे थे

आनंद ने घटना की शिकायत अधिकारियों के यहां करना शुरू कर दी। मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर तक मामला पहुंचने पर उन्होंने पूर्व एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय को इसकी जांच सौंपी। उस वक्त आनंद मिश्रा को भी नहीं मालूम था कि पत्नी अंजुला ने कितने जेवर पहन रखे थे मगर घर में देखने के बाद अब आनंद ने बताया उनकी पत्नी ने 40 ग्राम से ज्यादा की ज्वैलरी पहन रखी थी। जिसमें चेन, दो अंगूठियां आदि शामिल था। जिनकी कीमत दो लाख रुपए से ज्यादा की है।

Advertising

मृतका अंजुला मिश्रा

एफआईआर दर्ज हुए 15 दिन बीते कोई सुराग नहीं

इधर पूर्व एसीपी कल्याणपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीती 29 मई को बिठूर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। आनंद मिश्रा बताते हैं कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब तक पुलिस ने न किसी को गिरफ्तार किया है और न ही जेवरात के बारे में कोई जानकारी मिली है। वहीं डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक मामले में टीमें लगी हुई है। जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।

Advertising

मुझे आरोपी चाहिए सीएम तक जाऊंगा

आनंद मिश्रा कहते हैं कि उन्हें हर हाल में आरोपी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं सुनवाई नहीं होती है तो वो अपनी बच्चियों के साथ सीएम के यहां जाएंगे। वो हर हाल में आरोपी को देखना चाहते हैं जो इतना संवदेनहीन था कि मृतका के जेवर उतार लिए।

अब जानिए क्या था मामला

प्रार्थी आनंद मिश्रा की पत्नी अंजुला मिश्रा की मृत्यु 15 अप्रैल 2025 को एक एक्सीडेंट में मंधना नारामऊ कट के पास हुआ था। घटना में अन्य दो लोगों की भी मृत्यु हो गई थी। जिनके शव पोस्टमार्टम हाउस में दो एंबुलेंस के द्वारा हैलेट ले जाए गए थे। घटना के वक्त पत्नी जो जेवर पहने हुए थे जो गायब कर दिए गए। पत्नी सरकारी शिक्षिका थीं जेवरात गायब होने के संबंध में मैं पहले भी प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया गया था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising