मृत जवान के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की: राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार; फोन पर कहा- किसी ने जूस में मिलाकर कुछ पिलाया – Mandsaur News h3>
मंदसौर जिले के बाबुखेड़ा निवासी आर्मी जवान कृष्णपाल सिंह की झारखंड के कोडरमा में हुई मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर ग्राम बाबुखेड़ा लाया गया। तिरंगे में लिपटा कृष्णपाल का शव जैसे ही घर पहुंचा हर किसी की आंखे नम हो गईं।
.
कृष्णपाल की मां और बहनों के साथ परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल था तो कृष्णपाल के पिता नारायण बेटे की मौत के बाद सदमे में है। महू आर्मी कैंट सेना के अधिकारियों ने कृष्णपाल को गॉड ऑफ ऑनर दिया जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
कृष्ण पाल के भाई यशपाल सिंह ने भाई की मृत्यु पर सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि जैसा मेरे भाई के साथ हुआ है ऐसा किसी के साथ न हो इसलिए निष्पक्ष जांच की जाए, भाई ने मुझे फोन पर बताया था कि किसी ने जूस में कुछ मिलाकर पिला दिया है, उसके बाद वह बेहोश हो गया।
जांच के संबंध में सेना के अधिकारियों से बातचीत के जवाब में यशपाल ने कहा कि अधिकारियों ने 1 महीने के समयावधि में जांच की बात कही है।
जवान के शव को घर पर लाया गया।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
ताबूत में रखे जवान के शव को सलामी देते जवान।
भाई की शादी से वापस लौटा था जवान कृष्णपाल रांची के दीपा टोली कैंट में अग्निवीर जवान के रूप में तैनात थे। कृष्णपाल भाई की शादी में शामिल होने मंदसौर आए। 7 जून की रात वह वापस रांची लौटने के लिए घर से निकले थे। सोमवार दोपहर वह कोडरमा रेलवे स्टेशन पर उतरे और परिजनों को फोन कर बताया कि किसी ने उन्हें कुछ खिला दिया है जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ रही है। वह स्टेशन के बाहर बेहोश हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत में सदर अस्पताल, कोडरमा रेफर किया गया। सोमवार शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कृष्णपाल का पार्थिव शरीर रांची से प्लेन के माध्यम से पहले इंदौर फिर आर्मी ट्रक से ग्राम बाबुखेड़ा पहुंचा। जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कृष्णपाल की मौत की खबर के बाद कृष्णपाल के घर पर सन्नाटा पसरा है तो वहीं पूरा गांव गमगीन है।
जवान का अंतिम संस्कार किया गया।
महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल।
पुष्प माला चढ़ाकर अंतिम विदाई दी गई।
जवान को सलामी देकर विदाई दी गई।