मूवी रिव्यू: फोन भूत h3>
काफी अरसे से कमजोर स्क्रिप्ट के चलते फ्लॉप फिल्में की तोहमत झेल रहे बॉलिवुडवालों ने हॉरर कॉमेडी Phone Bhoot के जरिए नया एक्सपेरिमेंट किया है। रामसे ब्रदर्स और ‘राज’ फ्रेंचाइजी की हॉरर फिल्मों के बाद आजकल बॉलिवुड में हॉरर फिल्मों के इतने कद्रदान बाकी नहीं रह गए हैं। लेकिन नए जॉनर हॉरर-कॉमेडी को काफी पसंद किया जा रहा है। पिछले कुछ साल में रिलीज हुईं हॉरर कॉमेडी फिल्मों ‘भूत पुलिस’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘स्त्री’, ‘गोलमाल अगेन’ को काफी पसंद किया गया।
‘फोन भूत’ की कहानी
यह हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ दो दोस्तों मेजर (Siddhant Chaturvedi) और गुल्लू (Ishaan Khattar) की कहानी है। दोनों को बचपन से ही भूतों का काफी क्रेज है। यहां तक कि उनके घर का इंटीरियर भी भूत थीम पर बेस्ड है। साथ ही वे लोगों के लिए भूत थीम वाली मस्ती पार्टी भी आयोजित करते रहते हैं। हालांकि उनकी पार्टी में गेस्ट कम ही आते हैं, लेकिन एक दिन की उनकी मुलाकात एक असली भूतनी रागिनी (Katrina Kaif) से हो जाती है। रागिनी के आइडिया पर वे तीनों मिलकर ‘फोन भूत’ नाम की हेल्पलाइन शुरू करते हैं। जहां मेजर और गुल्लू, रागिनी की मदद से लोगों को भूतों से छुटकारा दिलाते हैं। लेकिन फिल्म तब रोमांचक मोड़ ले लेती है, जब उन्हें पता लगता है कि रागिनी उसकी जिंदगी बर्बाद करने वाले तांत्रिक आत्माराम (Jackie Shroff) से बदला लेना चाहती है। इसलिए वह मेजर और गुल्लू के पास आई थी। इसके बाद क्या होता है यह जानने के लिए आपको सिनेमा जाना होगा।
‘फोन भूत’ का ट्रेलर
‘फोन भूत’ का रिव्यू
बतौर डायरेक्टर सुपरहिट ओटीटी शो ‘मिर्जापुर’ और बतौर लेखक ‘मुबारकां’ जैसी जोरदार कॉमेडी फिल्म का हिस्सा रह चुके डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने न्यू ऐज कॉमेडी ‘फोन भूत’ बनाकर दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की है। फिल्म में यंग स्टार्स कटरीना कैफ, ईशान खट्टर व सिद्धांत चतुर्वेदी के चलते इसका यंगस्टर्स में काफी क्रेज है। इसके चलते काफी संख्या में युवा पहले दिन फिल्म देखने पहुंचे। वहीं गुरमीत ने भी हॉरर और कॉमेडी का बढ़िया मिक्सचर परोस कर उनका पूरा मनोरंजन किया। फिल्म शुरुआत से ही आपका भरपूर मनोरंजन करती है और इंटरवल के बाद और भी मजेदार हो जाती है।
फिल्म का क्लाईमैक्स भी जबरदस्त है। फिल्म में युवाओं के मनोरंजन के लिए मीम्स और वन लाइनर्स का बढ़िया इस्तेमाल किया गया है। साथ ही डायलॉग मजेदार और स्क्रीनप्ले भी कसे हुए हैं। वहीं संगीत भी फिल्म की गति को आगे बढ़ाता है।
निर्माताओं को अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा है। इसलिए उन्होंने फिल्म के आखिर में सीक्वल की गुंजाइश छोड़ी है। बात अगर एक्टिंग की करें, तो कटरीना कैफ ने भूतनी के रोल में अच्छा काम किया है। वहीं सिद्धांत और ईशान दोनों अपने रोल में जमे हैं। हालांकि कई बार वो ओवरएक्टिंग भी करते हैं, लेकिन वह भी दर्शकों को पसंद आती है। जैकी श्रॉफ अपने रोल में जमे हैं। बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है।
क्यों देखें- अगर आप वीकेंड पर कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो इस फिल्म की टिकट कटा सकते हैं।
यह हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ दो दोस्तों मेजर (Siddhant Chaturvedi) और गुल्लू (Ishaan Khattar) की कहानी है। दोनों को बचपन से ही भूतों का काफी क्रेज है। यहां तक कि उनके घर का इंटीरियर भी भूत थीम पर बेस्ड है। साथ ही वे लोगों के लिए भूत थीम वाली मस्ती पार्टी भी आयोजित करते रहते हैं। हालांकि उनकी पार्टी में गेस्ट कम ही आते हैं, लेकिन एक दिन की उनकी मुलाकात एक असली भूतनी रागिनी (Katrina Kaif) से हो जाती है। रागिनी के आइडिया पर वे तीनों मिलकर ‘फोन भूत’ नाम की हेल्पलाइन शुरू करते हैं। जहां मेजर और गुल्लू, रागिनी की मदद से लोगों को भूतों से छुटकारा दिलाते हैं। लेकिन फिल्म तब रोमांचक मोड़ ले लेती है, जब उन्हें पता लगता है कि रागिनी उसकी जिंदगी बर्बाद करने वाले तांत्रिक आत्माराम (Jackie Shroff) से बदला लेना चाहती है। इसलिए वह मेजर और गुल्लू के पास आई थी। इसके बाद क्या होता है यह जानने के लिए आपको सिनेमा जाना होगा।
‘फोन भूत’ का ट्रेलर
‘फोन भूत’ का रिव्यू
बतौर डायरेक्टर सुपरहिट ओटीटी शो ‘मिर्जापुर’ और बतौर लेखक ‘मुबारकां’ जैसी जोरदार कॉमेडी फिल्म का हिस्सा रह चुके डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने न्यू ऐज कॉमेडी ‘फोन भूत’ बनाकर दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की है। फिल्म में यंग स्टार्स कटरीना कैफ, ईशान खट्टर व सिद्धांत चतुर्वेदी के चलते इसका यंगस्टर्स में काफी क्रेज है। इसके चलते काफी संख्या में युवा पहले दिन फिल्म देखने पहुंचे। वहीं गुरमीत ने भी हॉरर और कॉमेडी का बढ़िया मिक्सचर परोस कर उनका पूरा मनोरंजन किया। फिल्म शुरुआत से ही आपका भरपूर मनोरंजन करती है और इंटरवल के बाद और भी मजेदार हो जाती है।
फिल्म का क्लाईमैक्स भी जबरदस्त है। फिल्म में युवाओं के मनोरंजन के लिए मीम्स और वन लाइनर्स का बढ़िया इस्तेमाल किया गया है। साथ ही डायलॉग मजेदार और स्क्रीनप्ले भी कसे हुए हैं। वहीं संगीत भी फिल्म की गति को आगे बढ़ाता है।
निर्माताओं को अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा है। इसलिए उन्होंने फिल्म के आखिर में सीक्वल की गुंजाइश छोड़ी है। बात अगर एक्टिंग की करें, तो कटरीना कैफ ने भूतनी के रोल में अच्छा काम किया है। वहीं सिद्धांत और ईशान दोनों अपने रोल में जमे हैं। हालांकि कई बार वो ओवरएक्टिंग भी करते हैं, लेकिन वह भी दर्शकों को पसंद आती है। जैकी श्रॉफ अपने रोल में जमे हैं। बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है।
क्यों देखें- अगर आप वीकेंड पर कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो इस फिल्म की टिकट कटा सकते हैं।