मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में एक और मौत

3
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में एक और मौत
Advertising
Advertising

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में एक और मौत

Advertising

ढ़ेंग गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में भगत माझी (50) की अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है और पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों पक्षों के एक-एक…

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 Oct 2024 06:24 PM
share Share

सुप्पी। थाना क्षेत्र के ढ़ेंग गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के भगत माझी (50 वर्ष) की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव बढ़ गया गया। भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है। मौत की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। अबतक इस घटना में 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में भी सावधानी बरतते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। इधर, दो पक्षों के बीच मारपीट में मरे एक पक्ष के कलेवर सहनी का सोमवार को शव पहुंचते ही गांव में तनाव का माहौल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों का मृतक कलेवर सहनी का शव पोस्टमार्टम कराकर गांव में आते ही आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ पर आगजनी कर आवागमन बाधित करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर सुप्पी, रीगा, सहियारा, मेजरगंज, बैरगनिया थाने भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास कर रही थी। आक्रोशित ग्रामीण डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल का प्रयोग किया गया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हो सका। थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि मृतक भगत माझी के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह कराया जायेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि ढ़ेंग गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई थी। इसमें भगत माझी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम उनकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना लेकर ढ़ेंग गांव स्थिति हनुमान मंदिर चौक पर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जवान कैम्प कर रही है। इससे स्थिति नियंत्रण में है।

Advertising

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising