मुहर्रम में डीजे पर रहेगी पाबंदी, जुलूस की होगी वीडियोग्राफी: संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे, रूट चार्ट का सत्यापन के निर्देश – Darbhanga News

1
मुहर्रम में डीजे पर रहेगी पाबंदी, जुलूस की होगी वीडियोग्राफी:  संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे, रूट चार्ट का सत्यापन के निर्देश – Darbhanga News
Advertising
Advertising

मुहर्रम में डीजे पर रहेगी पाबंदी, जुलूस की होगी वीडियोग्राफी: संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे, रूट चार्ट का सत्यापन के निर्देश – Darbhanga News

दरभंगा में मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अन

Advertising

.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुहर्रम 29 जून से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी डीजे न बजे। सभी जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जनरेटर की व्यवस्था भी रहेगी।

Advertising

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।

सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में गश्त करेंगे

कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में गश्त करेंगे। माइकिंग कर लोगों को जानकारी देंगे। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साइबर सेल सक्रिय रहेगा।

Advertising

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अखाड़ा चिह्नित करें। शांति समिति के साथ बैठक करें। रूट का सत्यापन करें। संवेदनशील चौक-चौराहों को चिह्नित करें। सभी थानाध्यक्ष बाउंड डॉन की कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शांति समिति के साथ बैठक करें। हर बिंदू पर नजर रखें। अगर किसी जुलूस का मार्ग बदला जा रहा है तो इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को तुरंत दें। नए मार्ग के लिए 15 दिन पहले आवेदन देना होगा।

जिलाधिकारी कौशल कुमार बैठक करते हुए।

Advertising

सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रहेगी

कहा कि बिना लाइसेंस कोई जुलूस नहीं निकलेगी। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रहेगी। मंदिर और मूर्ति वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सभी अधिकारी भौतिक रूप से मार्ग का सत्यापन करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को रूट चार्ट का सत्यापन करने को कहा। सभी थानाध्यक्ष को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने और समन्वय बनाकर पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आसूचना संग्रह के लिए मानव बल बढ़ाने को भी कहा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising