मुसलमानों से नफरत करना बन गया है फैशन- नसीरुद्दीन शाह ने मोदी सरकार को कोसा

8
मुसलमानों से नफरत करना बन गया है फैशन- नसीरुद्दीन शाह ने मोदी सरकार को कोसा

मुसलमानों से नफरत करना बन गया है फैशन- नसीरुद्दीन शाह ने मोदी सरकार को कोसा

अपने बेबाक बयानों के कारण अकसर सुर्खियां बटोरने वाले नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। नसीरुदीन शाह ने ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों का नाम लिए बिना एक बयान दिया है, और साथ ही मुसलमानों को लेकर देश में बन रहे नए नजरिए पर भी बड़ी बात कही है। नसीरुद्दीन शाह ने जो कहा है, उसने हर तरफ खलबली मचा दी है। एक्टर ने कहा है कि अब मुसलमानों से नफरत करना फैशन बन गया है। लोगों में बड़ी ‘चतुराई’ से नफरत भरी जा रही है।

Naseeruddin Shah ने मोदी सरकार को भी लपेट लिया और कहा कि सत्ताधारी पक्ष कला के जरिए एक ‘छुपा हुआ एजेंडा’ चला रहा है। लोगों के दिमाग में इस तरह की फिल्मों के जरिए मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरी जा रही है। एक्टर ने कहा कि आज के समय में यह बहुत ही डरावना है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि अब पढ़े-लिखे लोगों के दिमाग में भी मुसलमानों के खिलाफ नफरत को चतुराई के साथ फीड किया जा रहा है।

नसीरुद्दीन शाह, फोटो: Etimes

Naseeruddin Shah Video: ‘हिंदी फिल्मों में सिख-पारसी का उड़ा मजाक, मुस्लिम मरता था’ बॉलीवुड पर बरसे नसीरुद्दीन शाह

‘स्क्रीन पर जो दिख रहा है, समााज में हो रहा है’

नसीरुद्दीन शाह ने यह बात ‘इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम’ से बातचीत में कही। नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि क्या यह एक चिंताजनक संकेत है कि कुछ फिल्मों और शोज को दुष्प्रचार और प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है? इस बारे में वह बोले, ‘स्क्रीन पर जो कुछ भी दिखाया जाता है, वह सभी हमारे आस-पास समाज में हो रही चीजों और मूड का ही रिफ्लेक्शन है। इस्लामोफोबिया और ये सब…इसका चुनाव में वोट पाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।’

Naseeruddin Shah: बॉलीवुड पर भड़के नसीरुद्दीन शाह- बेहूदा अल्‍फाज ने किया सत्‍यानाश, हर समुदाय का बनता है मजाक

‘मुसलमानों से नफरत करना फैशन’

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘यह बेहद चिंताजनक समय है। इस तरह की चीजें…आजकल मुसलमानों से नफरत करना फैशन हो गया है। पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है। सत्ताधारी दल ने बड़ी चतुराई से लोगों में फीड किया है। एक नैरेटिव सेट किया है। हम धर्मनिरपेक्ष होने और लोकतंत्र की बात करते हैं, तो आप हर चीज में धर्म का परिचय क्यों दे रहे हैं?’

naseeruddin shah on muslims

नसीरुद्दीन शाह, फोटो: Etimes

Exclusive: ‘ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड’ को लेकर क्या बोले राहुल बोस देखें हर्षिल शाह संग एक्टर की बातचीत

‘राजनीतिक पार्टियां भी धर्म का इस्तेमाल कर रहीं’

नसीरुद्दीन शाह ने आगे चुनाव आयोग पर भी बात की और कहा कि वह भी इस तरह की चीजों के खिलाफ आवाज नहीं उठाता। यहां कि पॉलिटिकल पार्टियां भी चुनावी रैलियो में धर्म का खूब इस्तेमाल करती हैं। वह बोले, ‘अगर कोई मुसलमान नेता होता और वह कहता कि अल्लाहू अकबर बोलके बटन दबाओ, तो बवाल मच जाता। लेकिन यहां हमारे पीएम साहब आगे बढ़कर ऐसी चीजें बोलते हैं। फिर भी वह गुस्सा हो जाते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने उम्मीद जताई कि इस तरह की चीजें जल्द खत्म हो जाएंगी, लेकिन अभी का वक्त बेहद चिंताजनक है।

Nasiruddin Shah: ‘मुगल लूटपाट करने नहीं बल्कि घर बनाने आए थे…’ ऐतिहासिक इमारतों पर क्या बोल गए नसीरूद्दीन शाह

इन फिल्मों में नजर आए नसीरुद्दीन शाह

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो नसीरुद्दीन शाह इस साल फिल्म ‘कुत्ते’ के अलावा वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ में नजर आए। उन्हें हाल ही रिलीज हुई सीरीज ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ में भी देखा गया।