मुरैना SP ने 14 अपराधियों पर घोषित किया इनाम: लंबे समय से चल रहे फरार; जानकारी देने वालों को मिलेंगे 3-3 हजार रुपए – Morena News

4
मुरैना SP ने 14 अपराधियों पर घोषित किया इनाम:  लंबे समय से चल रहे फरार; जानकारी देने वालों को मिलेंगे 3-3 हजार रुपए – Morena News

मुरैना SP ने 14 अपराधियों पर घोषित किया इनाम: लंबे समय से चल रहे फरार; जानकारी देने वालों को मिलेंगे 3-3 हजार रुपए – Morena News

मुरैना जिले में लंबे समय से फरार चल रहे 14 अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रत्येक पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस घोषणा के बाद जिले भर में विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है।

.

इन अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार कई बार दबिश दी गई, लेकिन ये अपराधी लगातार पुलिस को चकमा देते रहे। इसके बाद पुलिस ने इनाम घोषित करने का निर्णय लिया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस ने इन अपराधियों की जानकारी देने वालों के नाम गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनाम राशि भी प्रदान की जाएगी।

इन अपराधियों पर इनाम घोषित

एसपी ने जिले के 14 फरार अपराधियों पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनमें चिन्नौनी थाना क्षेत्र के उदयपुरा निवासी विशंभर उर्फ वकीला, महुआ थाना क्षेत्र के गढ़िया निवासी विक्कू उर्फ विक्रम और करसड़ा गांव निवासी सोनू श्रीवास शामिल हैं।

पोरसा थाना क्षेत्र के बमूरपुरा, कोथरकला निवासी आकाश उर्फ जुल्मी, अंबाह थाना क्षेत्र के राठौर मोहल्ला निवासी रमाशंकर और रामदास श्रीवास पर भी इनाम घोषित किया गया है। इसी तरह पोरसा थाना क्षेत्र के ज्ञानचंद का पुरा निवासी अभिषेक उर्फ बड़े, छोटी कोथर निवासी अंशु उर्फ कंधा और गोकुलपुर निवासी भानु उर्फ भानु प्रताप भी इनामी सूची में शामिल हैं।

मुरैना की संजय कॉलोनी स्थित आरती कॉन्वेंट वाली गली के निवासी अरुण शर्मा, सचिन शर्मा, सुनील, गौरव शर्मा और प्रतीक्षा शर्मा पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पुलिस ने इन सभी अपराधियों की जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है। सूचना देने वालों को तत्काल इनाम राशि प्रदान की जाएगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News