‘मुझे मेरे पति को वापस करो’: बिहार एग्रो के मालिक पर नाइट गार्ड के अपहरण का आरोप, परिवार ने सामूहिक आत्मदाह की दी चेतावनी – Purnia News h3>
बीते एक महीने से रहस्यमई तरीके से गायब नाइट गार्ड भूपेन्द्र मिस्त्री के परिवार वालों ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है। गार्ड की बरामदगी न होने से नाराज परिवार वाले बुधवार को अपहरण के आरोपी बिहार एग्रो प्रतिष्ठान के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। परिवार
.
परिवार संग धरने पर बैठी गार्ड की पत्नी मंजू देवी कि ने बताया कि भूपेन्द्र मिस्त्री पिछले एक साल से सदर थाना क्षेत्र के कप्तानपुल स्थित बिहार एग्रो के मालिक मुकेश यादव के प्रतिष्ठान में नाइट गार्ड का काम करते थे। 5 मई की रात 8 बजे पति रोजाना की तरह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलौरी के मिस्त्री टोला के वार्ड 44 स्थित घर से कप्तानपुल स्थित बिहार एग्रो के लिए गए थे।
6 मई की सुबह 9 बजे अचानक प्रतिष्ठान के मालिक मुकेश यादव तीन लोगों के साथ घर पहुंचा और घर से मोबाइल चोरी होने की बात बताते हुए पति भूपेन्द्र मिस्त्री पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया और उसे घर में बंधक बना कर रखा। जब वे प्रतिष्ठान पहुंचे तो वहां ना ही पति भूपेंद्र मिस्त्री मिले और ना ही प्रतिष्ठान के स्वामी मुकेश यादव। इसके बाद अनहोनी की आशंका पर 8 मई को सदर थाना पहुंचे। प्रतिष्ठान के मालिक मुकेश यादव और उसकी पत्नी ज्योति कुमारी के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस दंपत्ति से पुछताछ के लिए पहुंचती इसके पहले ही दोनों भाग निकले।
गार्ड के परिवार वालों ने आरोपी के घर के बाहर धरना दिया।
एक महीने से एसपी से लेकर डीआईजी कार्यालय के काट रहे चक्कर
परिवार वालों ने आगे बताया कि इस एक महीने में वे सदर थाना से लेकर एसपी दफ्तर और डीआईजी कार्यालय तक पति की गुमशुदगी की शिकायत लेकर गए और बरामदगी की अपील की, मगर अब तक पति का कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्हें किसी बड़ी अनहोनी की आशंका सता रही है, क्योंकि मुकेश यादव हत्या से जुड़े एक मामले में जेल की सजा काट चुका है। किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसके लिए पुलिस जिम्मेवार होगी।
पत्नी और घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत से ही इस मामले को लचर तरीके से लिया और लापरवाही की। जिसका नतीजा रहा मालिक और उसकी पत्नी प्रतिष्ठान से भागने में सफल रहे और काफी खोजबीन के बाद भी पति का कोई सुराग नहीं मिला।
पत्नी और परिवार वालों ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है।
पत्नी ने कहा कि उन्होंने DIG प्रमोद कुमार मंडल और एसपी कार्तिकेय शर्मा को आवेदन देकर ये चेतावनी दी थी कि अगर उनके पति को 5 दिनों के भीतर बरामद नहीं किया गया, तो वे पूरे परिवार लेकर 11 जून को आत्मदाह करेंगी। आत्मदाह की जगह कप्तानपाड़ा स्थित मुकेश यादव की दुकान के सामने तय की गई थी।
इस पर पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की से जुड़ा इश्तिहार चिपकाया था। एक सप्ताह के अंदर अगर आरोपी आत्म समर्पण नहीं करते हैं तो आरोपी के घर की कुर्की की जाएगी। मगर इससे क्या उनके पति मिल जाएंगे। सदर थाना पुलिस की लापरवाही से उनके पति एक महीने बाद भी बरामद नहीं हुए। ये इश्तिहार कितना राहत दे सकता है। उन्हें उनके पति सही सलामत चाहिए।