मुजफ्फरपुर में NH से जुड़ेगा रिंग रोड: दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर जाने वालों को शहर में नहीं आना पड़ेगा, फरवरी में पूरा होगा मधौल-कांटी बाईपास का निर्माण पूरा – Muzaffarpur News

3
मुजफ्फरपुर में NH से जुड़ेगा रिंग रोड:  दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर जाने वालों को शहर में नहीं आना पड़ेगा, फरवरी में पूरा होगा मधौल-कांटी बाईपास का निर्माण पूरा – Muzaffarpur News
Advertising
Advertising

मुजफ्फरपुर में NH से जुड़ेगा रिंग रोड: दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर जाने वालों को शहर में नहीं आना पड़ेगा, फरवरी में पूरा होगा मधौल-कांटी बाईपास का निर्माण पूरा – Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन नया एनएच 22 के मधौल से शुरू होकर मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर नया एनएच 122 और मुजफ्फरपुर दरभंगा नया एनएच 527 सी को जोड़ते हुए रिंग रोड बनेगा।

Advertising

विपक्षी कहते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। अब वह कुछ काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने किसी जनता से मुलाकात नहीं की। यात्रा पूरी तरह सरकारी है। लेकिन मुख्यमंत्री की आगमन ने मुजफ्फरपुर की तस्वीर बदल दी। शहरी विस्

.

Advertising

इससे शहर का विस्तार तो होगा ही जाम से भी निजात मिलेगी। शहर के चारों तरफ से गुजरने वाले एनएच को रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। रिंग रोड बनने के बाद शहर में शेरपुर, कन्हौली विशुनदत्त, सुस्ता, शेखपुर समेत कई पंचायत को शामिल कर दी जाएगी। इसके अलावा रिंग रोड बनने से दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर जाने वाले लोगों को शहर में प्रवेश करना नहीं पड़ेगा। रिंग रोड के माध्यम से जा सकेंगे. वहीं समस्तीपुर हाईवे को पूसा होते हुए दरभंगा जाने वाले रास्ते से जोड़ दिया जाएगा। इससे दूरी भी घट जाएगी।

17 किलोमीटर लंबे मधौल-कांटी रिंग रोड का फरवरी में निर्माण होगा पूरा

इसके अलावा पटना से आने वाले वाहनों को भी बिना शहर में प्रवेश किए गंतव्य की ओर जा सकेंगी। इस परियोजना को बहुत जल्द पूरा करने का निर्देश हैं। इसमें से एक रिंग रोड मधौल-कांटी बाईपास का निर्माण फरवरी में पूरा हो जाएगा। इसकी लम्बाई 17 किलोमीटर है। यह सड़क मुजफ्फरपुर-छपरा एनएच को जोड़ते हुए मोतिहारी फोरलेन तक जाएगी। इसके बाद दूसरी रिंग रोड पटना, समस्तीपुर हाईवे से गुजरती हुई दिघड़ा होते हुए पूसा दरभंगा रोड को जोड़ेगी।

Advertising

रामदयालुनगर-हाजीपुर एनएच 22 में मधौल से रिंग रोड की शुरुआत होगी, जिसे पूसा रोड में मिलाया जायेगा। इसकी लंबाई आठ किलोमीटर है। दूसरी परियोजना जिसकी शुरुआत पूसा रोड से हरपुर बखरी एनएच 527 सी (मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन) तक होगी, इसकी लंबाई 9 किलोमीटर है। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन नया एनएच 22 के मधौल से शुरू होकर मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर नया एनएच 122 और मुजफ्फरपुर दरभंगा नया एनएच 527 सी को जोड़ते हुए रिंग रोड बनेगा। इसमें एनएच 22 के मधौल जहां से कांटी बाइपास निकला है. इससे पहले से दिघरा पट्टी वाया पुरुषोत्तमपुर गांव 4.45 किलोमीटर का पहला प्रोजेक्ट होगा।

वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट दिघरा से बखरी तक 12.55 किलोमीटर का होगा, जो बुधनगरा, रजवाड़ा पथ में मणिका के पास बूढ़ी गंडक क्रॉस करते हुए एनएच 527 सी (दरभंगा-मुजफ्फरपुर) में हरपुर बखरी में मिलेगा। इस रोड में बूढ़ी गंडक नदी पर बुधनगरा घाट पर आरसीसी उच्चस्तरीय ब्रिज का भी निर्माण होगा। इसमें एक मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एवं दूसरा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर होगा।

इसकी जानकारी देते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि एक रिंग रोड बनाने की रिक्वेस्ट मुख्यमंत्री को भेजा था। प्रगति यात्रा के दौरान उसका निरीक्षण भी किया। रिंग रोड बनाने की अनुमति मिल चुकी है। आरसीडी विभाग जल्द प्रपोजल तैयार कर काम शुरू करेगी। विभाग टेंडर के माध्यम से काम कराएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising