मुजफ्फरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला दिन: गोरखपुर की ओर जानेवाले यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर करते रहे दौड़-भाग – Muzaffarpur News h3>
पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए चली 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा के लिए उत्साहित यात्रियों को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहले ही दिन काफी परेशानी झेलनी पड़ी। एक तो इस ट्रेन को जंक्शन के सुविधाविहीन 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर प्लेस किया गया।
.
इस प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेटर डिस्प्ले नहीं होने के कारण अपनी बोगी खोजने में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कई महिलाएं बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म पर दौड़भाग करती रहीं। दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म पर मलबे का ढेर भी लगा था। जिन यात्रियों को कोच नंबर सी-3 में सवार होना था वे सी-1 तक पहुंच गए। उसके बाद उन्हें इंजन मिला।
ट्रेन में ड्यूटी कर रहे कैटरिंग कर्मियों की मदद से वे अपने कोच तक पहुंचे। इस कारण कई यात्री गिरते-पड़ते दौड़भाग करते रहे। बता दें कि रविवार को शाम 4:55 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 7 पर प्लेस हुई। अभी निर्माणाधीन होने के कारण इस प्लेटफॉर्म पर मलबे का ढेर लगा है। दूसरी तरफ कोच इंडिकेटर भी अभी नहीं लगा है। जब वंदे भारत आई तब दूसरी ट्रेन के यात्रियों की भी काफी भीड़ थी। गनीमत यह थी कि ट्रेन 5 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर आ गई जिससे यात्री अपनी-अपनी बोगी में सवार हो सके।
प्लेटफॉर्म बन रहा, शेड भी नहीं: ट्रेन आने के पहले मलबे के बीच बैठे रहे लोग
सुविधाविहीन प्लेटफॉर्म 7 पर वंदे भारत जैसी ट्रेन को प्लेस कराए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल यह प्लेटफॉर्म निर्माणाधीन है। यहां शेड तक ठीक से नहीं है। फर्श भी तैयार नहीं है। कुर्सी व पंखे नहीं हैं। मलबे व गंदगी से पटे प्लेटफॉर्म पर चादर बिछाकर यात्रियों को बैठना पड़ा। शेड नहीं होने के कारण यात्री धूप से परेशान रहे। यात्रियों ने आक्रोश जताया कि मुजफ्फरपुर से गोरखपुर जाने के लिए प्रति यात्री एग्जीक्यूटिव में 1890 रुपए व चेयरकार में 1065 रुपए लिए जाते हैं। लेकिन, ऐसे प्लेटफॉर्म पर इसे प्लेस किया गया कि ट्रेन के आने तक यात्री धूल और धूप को झेलते रहे।
इधर, इंजन फेल होने से भगवानपुर में तीन घंटे रुकी रही अमृत भारत एक्सप्रेस, हंगामा
मुजफ्फरपुर| सहरसा से एलटीटी मुंबई जानेवाली अमृत भारत एक्सप्रेस का इंजन रविवार को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के भगवानपुर में फेल हो गया। वहां यह ट्रेन दो घंटे तक रुकी रही। गर्मी के कारण परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। ट्रेन सुबह सवा 10 बजे से सवा 12 बजे तक भगवानपुर स्टेशन पर रुकी रही। इसके पूर्व यह ट्रेन एक घंटा भगवानपुर स्टेशन से पूर्व भी खड़ी रही। मुजफ्फरपुर जंक्शन से तय समय सुबह 8:40 बजे ट्रेन रवाना हुई। गोरौल में इंजन में समस्या आने लगी। लोको पायलट ट्रेन को किसी तरह भगवानपुर स्टेशन लेकर पहुंचे। सोनपुर रेल मंडल के परिचालन कंट्रोल को सूचना दी गई। यात्रियों के हंगामे के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन से दूसरे इंजन को भगवानपुर भेजा गया। वहां से ट्रेन सवा 12 बजे हाजीपुर के लिए रवाना हुई।
इसके कारण कई पैसेंजर ट्रेनें भी विभिन्न जगहों पर रुकी रहीं
अमृत भारत का इंजन फेल होने के कारण मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र 63267 पैसेंजर ट्रेन 5 घंटे फंसी रही। ट्रेन एक घंटा लेट मुजफ्फरपुर से चली। उसके बाद गोरौल में दो घंटे व भगवानपुर में एक घंटा रुकी रही। सोनपुर पहुंचते-पहुंचते ट्रेन 5 घंटे लेट हो गई। वहीं, पाटलिपुत्र से दरभंगा जानेवाली 63277 ट्रेन साढ़े 4 घंटे देरी से चली। यह ट्रेन दोपहर दो के बदले शाम साढ़े 6 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।