मुजफ्फपुर में हथियारों की होड़; एक और AK 47 का सुराग मिला, इटली मेड पिस्टल बरामद

6
मुजफ्फपुर में हथियारों की होड़; एक और AK 47 का सुराग मिला, इटली मेड पिस्टल बरामद

मुजफ्फपुर में हथियारों की होड़; एक और AK 47 का सुराग मिला, इटली मेड पिस्टल बरामद

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरपुर और आस पास के इलाके में सुरक्षा जांच तेज कर दिया गया है। इस दौरान बड़े और घातक हथियार बरामद किए जा रहे हैंं।  जिले के फकुली थाना क्षेत्र के मनकौली से एके-47 बरामदगी मामले में जांच कर रही एसआईटी को जिले में एक और एके-47 का सुराग मिला है। जिसे दो बार में पार्ट्स-पार्ट्स करके असम से मुजफ्फरपुर लाया गया है। विकास के माध्यम से ही असम से यह एके-47 जिले में शराब धंधेबाजों ने मंगवाई है। बताया जा रहा है कि उसकी बरामदगी के लिए पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है।

उधर बैरिया बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल से इटली मेड विदेशी पिस्टल के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिल रही है कि दो खेप में पहुंची एके-47 को दो इलाके में छिपाकर रखा गया है। हथियार बरामदगी के लिए पहले उस बदमाश को पकड़ने की तैयारी है जिसके हाथ एके-47 बेची गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद हथियार छिपाने स्थलों की जानकारी मिलेगी। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन हथियारों का कोई रिलेशन नहीं है।

इसे भी पढ़ें- मंडल कमीशन की रिपोर्ट पढ़ें PM; नरेंद्र मोदी को RJD के मनोज झा ने दी नसीहत,  JDU ने किया पलटवार 

वहीं, मामले में शराब धंधेबाज देवमणि राय से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली है। झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल की सीमा से शराब लदे ट्रक की इंट्री होते ही एके-47 धारक बदमाश गाड़ी को स्कॉर्ट करके धंधेबाज के ठिकाने तक सुरक्षित पहुंचाते हैं। प्रतिद्वंद्वियों से शराब लदे ट्रक को बचाने के लिए कई धंधेबाज एके-47 को भाड़े पर भी लेते हैं। शराब की मात्रा के अनुसार हथियार का भाड़ा तय होता है। आमतौर पर एक ट्रक शराब को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाने के लिए एके-47 का भाड़ा एक लाख रुपये प्रति खेप तक होता है। पुलिस को यह सूचना मिलने के बाद अब शराब धंधेबाजों के सिंडिकेट को भी जांच के दायरे में रखा गया है। जिले के पश्चिमी इलाके के तीन शराब सिंडिकेट भाड़े पर एके-47 की सेवा लेते हैं। देवमणि खुद की खेप लाने के साथ भाड़े पर भी एके-47 दिया करता था।

पीएम मोदी पटना रोड शो: तय रूट के चप्पे-चप्पे पर एसपीजी की नजर, 15 एडवांस एंबुलेंस होंगे तैनात

सोने की चेन की जब्ती नहीं बनाने का आरोप

एके-47 के साथ गिरफ्तार देवमणि राय के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके पास से बरामद सोने की चेन को दबा लिया है। जब दिवमणि को गिरफ्तार किया गया तब उसके गले में सोने की चेन थी। इस चेन का जिक्र पुलिस ने अपनी जब्ती सूची में नहीं किया है, नहीं ही इसे लौटाया गया है। गुरुवार को देवमणि के परिजनों ने वकील के माध्यम से इसको लेकर कई वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत की।

पुलिस कर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड

जिले में एक-47 हथियार बरामद करने वाली टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड मिलेगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। एसएसपी की ओर से आईजी के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जाएगा। टीम में शामिल अधिकारियों को अवार्ड दिलाने के लिए एसएसपी ने गोपनीय कार्यालय प्रभारी को कागजात तैयार करने का निर्देश दिया है। टीम में शामिल 2018 बैच के दारोगा रंजीत कुमार, फकुली थानाध्यक्ष ललन कुमार, पीएसआई कुणाल कुमार कश्यप, पीएसआई भास्कर कुमार मिश्रा, पीएसआई अंजली कुमारी व पिंटू कुमार को शामिल दिखाया गया है। अवार्ड मिलने पर सभी को शीघ्र ही प्रोमोशन मिलेगा।

इधर फकुली से एके-47 जब्ती में आरोपितों की ओर से बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अब पुलिस की कार्रवाई में खामियां ढूंढ़नी शुरू कर दी है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि नियम है कि जिस जगह हथियार या उसका कोई भी पार्ट्स जब्त होता है, उसी स्थल पर उसे सील करना है। इसके साथ ही इलाके के संबंधित थाने में इसकी एफआईआर भी दर्ज करानी है। पुलिस ने फकुली थाना में दर्ज एफआईआर में विकास और सत्यम को स्टेशन पर ही एके-47 के बट और इसमें फिट होने वाले लेंस के साथ हिरासत में लेने का जिक्र किया है, लेकिन इस संबंध में जीआरपी में इंट्री नहीं है।

बैरिया बस स्टैंड से इटली की पिस्टल संग बदमाश धराया

मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड से इटली मेड पिस्टल के साथ पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर दामोदरपुर निवासी मुन्ना त्रिवेदी के रूप में हुई है। उससे बरामद पिस्टल में साइलेंसर लगा है, जो उसके लुक को सामान्य पिस्टल से अलग करता है। अहियापुर थाना के दारोगा दीपक कुमार के बयान पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

दारोगा ने बयान में बताया है कि मिलिट्री इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि बैरिया बस स्टैंड में एक होटल के पास एक व्यक्ति कमर में पिस्टल खोंसकर खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी करके मुन्ना त्रिवेदी को गिरफ्तार किया। वह बस स्टैंड में एजेंट का काम करता है। उसकी कमर से पिस्टल बरामद हुई। दारोगा ने कहा है कि पुलिस कार्रवाई देखकर आसपास के लोग जुट गए, लेकिन डर से कोई जब्ती सूची का गवाह बनने के लिए तैयार नहीं हुआ। तब छापेमारी में शामिल पुलिस कर्मियों में से दो जवानों को स्वतंत्र गवाह मानते हुए उसकी तलाशी ली गई और जब्ती सूची बनाई गई। पिस्टल के नाल पर मेड इन इटली लिखा है और उसके बट पर पीतल का प्लेट लगा है। पिस्टल के मैग्जिन से एक गोली बरामद हुई है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि जिले में पहली बार साइलेंसर वाली पिस्टल जब्त की गई है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। उसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News