मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहते हैं, अधिकारी सुनते नहीं, उनसे बिहार चल नहीं रहा; कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
ऐप पर पढ़ें
नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके पिता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार का इकबाल प्रशासन से खत्म हो गया है। उन्का कोई डर नहीं रह गया है। जब मुकेश सहनी जैसे इतने बड़े नेता के पिता की हत्या कर दी जाती है। तो फिर राज्य में भला कौन सुरक्षित है। बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। नीतीश कुमार से बिहार चल नहीं रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में रेप, हत्याएं हो रही है। जो हम ही प्रेस रिलीज और सोशल मीडिया पर सैकड़ों उदाहरण देते हैं। बिहार में आम आदमी की क्या हालत है। राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की है। जिसमें नीतीश सरकार फेल है। अधिकारी अपने मन की कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहते हैं, अधिकारी सुनते नहीं है। जब मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो गई, तो फिर बिहार में कौन सुरक्षित, आम आदमी के क्या हालात हैं।
यह भी पढ़िए- बढ़ा हुआ आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे, 9वीं सूची में शामिल कराकर रहेंगे; तेजस्वी ने मोदी-नीतीश को घेरा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों, लूट, अपहरण, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं। अपराधियों को सजा नहीं दी जाती है। आखिर जनता को तो सुरक्षा मिलनी चाहिए। आपको बता दें किन्ही कारणों से तेजस्वी यादव मुकेश सहनी के पिता के निधन के बाद दरभंगा नहीं जा सके थे। जिसके बाद आज वो शोक संवेदन व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम मुकेश सहनी के पूरे परिवार के साथ खड़े हैं।
वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अपराधियों ने चाकू से गोदकर 15 जुलाई को दरभंगा जिले के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास में कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों क गिरफ्तार किया है।
यह भी पढि़ए- बिहार में अपराधियों का नंगा नाच, मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर नीतीश सरकार पर बरसे लालू यादव
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने एएनआई से बातचीत में कहा कि बढ़े हुए आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने के लिए हम लोग आंदोलन करेंगे। और सुप्रीम कोर्ट में आरजेडी की तरफ से याचिका डाली जाएगी। पेपर लीक की घटना पर भी तेजस्वी ने एनडीए सरकार को घेरा है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके पिता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार का इकबाल प्रशासन से खत्म हो गया है। उन्का कोई डर नहीं रह गया है। जब मुकेश सहनी जैसे इतने बड़े नेता के पिता की हत्या कर दी जाती है। तो फिर राज्य में भला कौन सुरक्षित है। बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। नीतीश कुमार से बिहार चल नहीं रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में रेप, हत्याएं हो रही है। जो हम ही प्रेस रिलीज और सोशल मीडिया पर सैकड़ों उदाहरण देते हैं। बिहार में आम आदमी की क्या हालत है। राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की है। जिसमें नीतीश सरकार फेल है। अधिकारी अपने मन की कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहते हैं, अधिकारी सुनते नहीं है। जब मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो गई, तो फिर बिहार में कौन सुरक्षित, आम आदमी के क्या हालात हैं।
यह भी पढ़िए- बढ़ा हुआ आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे, 9वीं सूची में शामिल कराकर रहेंगे; तेजस्वी ने मोदी-नीतीश को घेरा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों, लूट, अपहरण, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं। अपराधियों को सजा नहीं दी जाती है। आखिर जनता को तो सुरक्षा मिलनी चाहिए। आपको बता दें किन्ही कारणों से तेजस्वी यादव मुकेश सहनी के पिता के निधन के बाद दरभंगा नहीं जा सके थे। जिसके बाद आज वो शोक संवेदन व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम मुकेश सहनी के पूरे परिवार के साथ खड़े हैं।
वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अपराधियों ने चाकू से गोदकर 15 जुलाई को दरभंगा जिले के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास में कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों क गिरफ्तार किया है।
यह भी पढि़ए- बिहार में अपराधियों का नंगा नाच, मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर नीतीश सरकार पर बरसे लालू यादव
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने एएनआई से बातचीत में कहा कि बढ़े हुए आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने के लिए हम लोग आंदोलन करेंगे। और सुप्रीम कोर्ट में आरजेडी की तरफ से याचिका डाली जाएगी। पेपर लीक की घटना पर भी तेजस्वी ने एनडीए सरकार को घेरा है।