मुख्तार के खिलाफ गवाही देने पहुंचे दरोगा कोर्ट में पसीना-पसीना, ठहाके मारकर हंसता रहा माफिया | Bahubali mafia started laughing condition of inspector came to testify against Mukhtar in Barabanki | News 4 Social

9
मुख्तार के खिलाफ गवाही देने पहुंचे दरोगा कोर्ट में पसीना-पसीना, ठहाके मारकर हंसता रहा माफिया | Bahubali mafia started laughing condition of inspector came to testify against Mukhtar in Barabanki | News 4 Social


मुख्तार के खिलाफ गवाही देने पहुंचे दरोगा कोर्ट में पसीना-पसीना, ठहाके मारकर हंसता रहा माफिया | Bahubali mafia started laughing condition of inspector came to testify against Mukhtar in Barabanki | News 4 Social

बाराबंकीPublished: Dec 22, 2023 09:50:39 am

UP News: फर्जी एंबुलेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक गवाह से जिरह से पूरी हो गई है। अब दूसरे गवाह से 4 जनवरी को बाराबंकी के एमपीएमएलए कोर्ट में जिरह की जाएगी।

bahubali_mafia_mukhtar_ansari.jpg

Mafia Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कई मामलों में सुनवाई चल रही है। इसी के तहत बाराबंकी की एमपीएमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई। सरकार बनाम मुख्तार अंसारी मामले में जज कमलकांत श्रीवास्तव की एमपीएमएलए कोर्ट-4 में माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल से जुड़ा था। वहीं अभियोजन पक्ष की ओर से जमानत पर रिहा दरोगा बृजेश सिंह की गवाही भी दर्ज की गई। इस दौरान मुख्तार के वकीलों ने दरोगा से क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू किया तो वह पसीना-पसीना हो गया। वकीलों के क्रॉस एग्जामिनेशन में गवाह बृजेश सिंह को पसीना-पसीना देखकर माफिया मुख्तार ठहाके मारकर हंसने लगा। इस दौरान उसने अपनी मूंछों पर ताव भी दिया।