मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जता जीतनराम मांझी के निशाने पर तेजस्वी, पूर्व सीएम ने कही बड़ी बात

8
मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जता जीतनराम मांझी के निशाने पर तेजस्वी, पूर्व सीएम ने कही बड़ी बात

मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जता जीतनराम मांझी के निशाने पर तेजस्वी, पूर्व सीएम ने कही बड़ी बात

ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर टर्न्ड पॉलीटिशियन मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख का इजहार करके आरजेडी नेता और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा है कि माफिया को इज्जत देने वाले तेजस्वी यादव कहानी खुद को स्वतंत्रता सेनानी ना बता दें। 

जीतन राम मांझी इन दोनों गया में कैंप कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने गया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं लेकिन कहते हैं कि फंसाया गया है। खुद की तुलना श्री कृष्ण से करते हैं। तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमने कुछ नहीं किया और हमारे पीछे प्रवर्तन निदेशालय, ईडी की टीम लगी रहती है। कहीं उन पर कार्रवाई हुई तो यह ना कह दे कि हम तो स्वतंत्रता सेनानी हैं। जीतनराम मांझी ने कहा कि हम भी गलती करेंगे तो कार्रवाई होगी और जेल भेजा जाएगा।

मौत और हत्या का फर्क मिट गया;  पप्पू, तेजस्वी के बाद मनोज झा ने मुख्तार अंसारी की डेथ पर उठाई उंगली

पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत का मामला कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है क्योंकि यह एक माफिया की मौत है। इस पर देश में कानून है और कानून अपना काम कर रहा है। लालू यादव जब जेल से निकलते थे तो हाथी घोड़ा से बाहर आते थे जैसे स्वतंत्रता संग्राम से लौट कर आ रहे हों। अब कोई माफिया के लिए और हुड़दंग और दुष्प्रचार कर रहा है तो यह उचित नहीं है। जेल में बंद एक माफिया की मौत हुई है इसके पीछे क्या कारण है इसे सरकार देख रही है।  मामले में जांच भी हो रही है यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है जिस पर इतना बहस किया जाए।

इससे पहले मौत की खबर आने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। जीतन राम मांझी ने इसी का जवाब दिया है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में कैद सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई पूर्व विधायक को गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे नाजुक हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इतिहास के तौर पर उत्तर प्रदेश के बांदा गाजीपुर और मऊ जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और यहां धारा 144 लागू कर दी गई।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News