मुकेश सहनी बोले-दिलीप जायसवाल मुझे बहकाने की कोशिश कर रहे: रात के अंधेरे में मिलने वाले बयान पर हमला, कहा- झोला उठाने वाली बात पर माफी मांगें BJP नेता – Patna News h3>
Advertising
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने निषाद समाज को ‘झोला उठाने वाला’ बताया था। इस पर वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भड़क गए। सहनी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे समाज के स्वाभिमान पर चोट बताते हुए तत्काल माफी की मांग की। वो मुझे बहकाने की भी को
.
मुकेश सहनी ने कहा, ‘निषाद समाज अब अपने बच्चों के भविष्य के लिए संघर्ष कर रहा है। हमने वीआईपी पार्टी बनाकर समाज के भविष्य की लड़ाई शुरू की है’
दिलीप जायसवाल ने कहा था ‘रात के अंधेरे में हम उनसे मिलने गए थे तो ऐसी कोई बात नहीं है। वो हमसे रात के अंधेरे में मिलने की कोशिश करते हैं।
सहनी ने हमला बोलते हुए कहा ‘भाजपा के नेता हमसे मिलना चाहते हैं। हमारे नेता हमारे लोगों से वो मिलने की बात करते और हम आपको समय नहीं देते हैं। पिछले महीने जब मैं मुंबई जा रहा था, तो लोगों ने चालाकी से फ्लाइट में इस राज्य के एक मंत्री, केंद्रीय मंत्री मेरे बगल की सीट पर बैठकर मुंबई जा रहे थे।
सहनी ने बुधवार को भाजपा नेता जायसवाल पर जमकर हमला बोला।
जैसे हमको पता चला कि भाजपा वाला लेफ्ट राइट में बैठने वाला है, तो मैंने अपनी सीट बदल ली। दूसरी ओर जाकर बैठ गया। उस मंत्री से पूरे रास्ते बात नहीं की। उनके साथ बैठना मैंने कबूल नहीं किया। यह सच्चाई है तो इसलिए वह बिहार से लेकर मुंबई तक कोशिश करते हैं कि किसी तरीके से मछुआरे के बेटे को गुमराह कर दें।
आगे कहा कि अभी बिहार का बेटा गुमराह होने वाला नहीं है। मजबूती से अपनी सरकार बनाने के लिए जा रहे हैं। हम जब आपके साथ बैठना नहीं चाहते, आपके साथ खड़ा नहीं होना चाहते, तो कोई उम्मीद मत कीजिए कि वीआईपी पार्टी आपके साथ है।
भाजपा के कुछ नेता झोला उठाते होंगे, वीआईपी कार्यकर्ता नहीं”
सहनी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा ‘भाजपा में निषाद समाज के कुछ नेता जरूर होंगे, जो झोला उठाने का काम करते हैं, लेकिन वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता अपने अधिकार और सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह मछुआरा समाज को आयोग का लालच देकर भीड़ जुटाना चाहती है। आज तक आयोग नहीं बना और अब चुनाव से पहले यह वादा फिर दोहराया जा रहा है।
पार्टी ने आज पीसी का आयोजन किया था।
गृह मंत्री के बयान पर उठाए सवाल
सहनी ने कहा कि गृह मंत्री ने निषाद समाज को केंद्र और राज्य में प्रतिनिधित्व देने का वादा किया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यह झूठी राजनीति का हिस्सा है। अगर आरक्षण की मांग पूरी नहीं हुई तो निषाद समाज भाजपा का समर्थन नहीं करेगा।
आगे कहा कि आरक्षण समाज के सम्मान और भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। भारत सरकार की नीति अस्पष्ट रही है, लेकिन उनकी सरकार बनते ही बिहार में भी आरक्षण की प्रक्रिया बंगाल और महाराष्ट्र की तरह लागू की जाएगी।
अगली सरकार वीआईपी पार्टी बनाएगी और इस बार अति पिछड़ा वर्ग से एक बेटा डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनेगा। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वे न महागठबंधन से उम्मीद रखते हैं, न भाजपा से।
फूले पिक्चर” गांव-गांव दिखाई जाएगी, टैक्स फ्री होगी
मुकेश सहनी ने घोषणा की कि प्रोजेक्टर के थ्रू आने वाला समय में जैसे ओटीटी पर आ जाएगा। तो पूरे बिहार में प्रोजेक्टर के तहत फूले गांव-गांव में पार्टी के वालंटियर दिखाएंगे। हमारी सरकार अगर बन जाती है तो बनेगी तो उसके बाद हम लोग बिहार में टैक्स फ्री करेंगे और तमाम जितने भी थिएटर है हाल है सबमें फुले पिक्चर दिखाया जाएगा।