मुंबई में I.N.D.I.A की तीसरी बैठक, संयोजक-सचिवालय और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर होगी होगी चर्चा, जानें शेड्यूल

5
मुंबई में I.N.D.I.A की तीसरी बैठक, संयोजक-सचिवालय और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर होगी होगी चर्चा, जानें शेड्यूल

मुंबई में I.N.D.I.A की तीसरी बैठक, संयोजक-सचिवालय और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर होगी होगी चर्चा, जानें शेड्यूल

मुंबई: 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लुसिव अलायंस) अलायंस के नेता आज मुंबई में रणनीति बनाएंगे। इसमें इंडिया गठबंधन के संयोजक के साथ दिल्ली में एक सचिवालय (ऑफिस) स्थापित करने के साथ राज्यों में परस्पर विरोधी दलों के बीच सीटों को लेकर कैसे समन्वय स्थापित किया और उसका क्या फॉर्मूला होगा? इन बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक में 20 पार्टियों के 68 नेता इस तीसरी बैठक में भाग लेंगे। इंडिया गठबंधन की बैठक से एक दिन पहले मुंबई में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें कहा कि वे देशहित के लिए एक साथ आए हैं। देश के विकास के साथ आजादी भी जरूरी है। नेताओं ने कहा कि यह इंडिया गठबंधन का असर है कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कमी की है।

मातोश्री में ठाकरे परिवार के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी।


ये है शेड्यूल

  • 31 अगस्त: शाम 6 बजे- प्रतिनिधियों का स्वागत
  • 31 अगस्त: शाम 6.30 बजे- अनौपचारिक बैठक
  • 31 अगस्त: रात 8 बजे- उद्धव ठाकरे की मेजबानी में डिनर
  • 1 सितम्बर: सुबह 10.15 बजे- ग्रुप फोटो सेशन
  • 1 सितम्बर: सुबह 10.30-दोपहर 2 बजे तक- लोगो अनावरण और गठबंधन की बैठक
  • 1 सितम्बर: दोपहर 2 बजे- MPCC और MRCC की तरफ से लंच
  • 1 सितम्बर: दोपहर 3.30 बजे- इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कई बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर
सूत्रों से जानकारी मिली के अनुसार ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेता लोगो (Logo) लांच के साथ बड़े फैसले कर सकते हैं। इनमें गठबंधन के संयोजक के साथ एक संयोजन समिति और इस गठबंधन का एक ऑफिस स्थापित करने के फैसले पर मुहर लग सकती है। इतना ही नहीं बड़े राज्यों में सभी संयोजन समिति बनाई जा सकती है। जहां पर गठबंधन के दो से अधिक भागीदार हैं। ऐसे में सीट शेयरिंग और साझा रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। इस सब के अलावा सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इंडिया गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे अटैक के बजाए केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला करने पर सहमति से फैसला ले सकते हैं।

Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक में 28 पार्टियां लेंगी हिस्सा, उद्धव बोले-विकास तो अंग्रेज भी कर रहे थे
सितंबर से आखिर से सभाएं
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में तमाम मुद्दों पर सहमति बनने की उम्मीद है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर के आखिर से राज्यवार सभाएं शुरू हो सकती है। इस प्रस्ताव पर भी मुंबई की बैठक में फैसला लिए जाने की उम्मीद है। इंडिया गठबंधन में शामिल एक दल के नेता ने बताया कि हम अकेले प्रचार नहीं करेंगे। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में इंडिया गठबंधन साझा तौर पर प्रचार करेंगे। सिर्फ हम चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेंगे। बाकी की रणनीति साझा होगी। I.N.D.I.A अलायंस का मेन ऑफिस दिल्ली में बनाए जाने की संभावना है। जो विपक्षी दलों के गठबंधन का एक तरह से हेडक्वार्टर होगा। I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक की दौड़ में अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे आगे हैं। उनके साथ कुछ सह संयोजक भी नियुक्त किए जा सकते हैं। इसी प्रकार से इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारकों की सूची भी तैयार की जाएगी। गठबंधन एक साझा घोषणापत्र के साथ लोगों के बीच जाएगा।

बढ़ सकती है पार्टियों की संख्या
I.N.D.I.A अलायंस की बेंगलुरू बैठक में कुल 26 दलों ने हिस्सा लिया था। इससे पहले पटना में हुई पहली बैठक में पार्टियों की संख्या 20 से कम थी। इंडिया अलायंस के नेताओं को उम्मीद है कि मुंबई की तीसरी बैठक में कुल 28 पार्टियां हिस्सा लेंगी। देश की वे पार्टियों जो विचारधारा के तौर पर जुड़ना चाहती है वे आगे आने वाले दिनों इंडिया अलांयस से जुड़ सकती हैं। इनमें कुछ पूर्वोत्तर की पार्टियां भी शामिल हैं। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मुंबई में अपनी बैठक में ‘भाजपा चले जाओ’ का नारा देगा।

I.N.D.I.A. की मीटिंग से मायावती को बीजेपी का करीबी बता शरद पवार ने बताया क्या कर सकती हैं बहन जी

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News