मुंबई पहुंचे स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड और जेंडाया को देख फैन्स में मची खलबली, पूछ रहे एक ही सवाल

14
मुंबई पहुंचे स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड और जेंडाया को देख फैन्स में मची खलबली, पूछ रहे एक ही सवाल

मुंबई पहुंचे स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड और जेंडाया को देख फैन्स में मची खलबली, पूछ रहे एक ही सवाल

मार्वल की ‘स्पाइडर मैन’ फिल्म से दुनियाभर में छाने वाली टॉम हॉलैंड और जेंडाया इंडिया पहुंच चुके हैं। शुक्रवार 31 मार्च को हॉलीवुड की इस पॉपुलर जोड़ी को कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। टॉम हॉलैंड ने इस दौरान पिंक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहनी हुई थी, वहीं जेंडाया वाइट टी-शर्ट और जैकेट में नजर आईं। मालूम हो कि टॉम हॉलैंड और जेंडाया पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि दोनों जल्द शादी करके अपना रिश्ता पब्लिक करने वाले हैं।

Zendaya ने जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर पपाराजी को देखा तो उन्होंने उनकी तरफ स्माइल किया और फिर टॉम के साथ कार में बैठ गईं। जेंडाया और Tom Holland किस वजह से इंडिया आए हैं, यह भी पता चल गया है। बताया जा रहा है कि यह कपल नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग के लिए आया है। यह काफी तगड़ा इवेंट होगा, जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियों के अलावा कई सिलेब्रिटीज होंगे। वहीं बीते साल टॉम हॉलैंड ने एक इंटरव्यू में इंडिया आने की इच्छा जाहिर की थी।

कलीना एयरपोर्ट पर टॉम हॉलैंड, फोटो: योगेन शाह

इंडिया को लेकर यह बोले थे टॉम हॉलैंड

तब टॉम हॉलैंड ने कहा था कि उन्हें कभी भी इंडिया जाने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब इंडिया जाना की उनकी बकेट लिस्ट में टॉप पर है। जैसे भी और जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वह जरूर इंडिया जाएंगे। अब जब मौका मिला तो टॉम हॉलैंड बिना देर किए इंडिया आ गए। इस बार टॉम हॉलैंड के साथ जेंडाया भी थीं। दोनों को यूं मुंबई में साथ देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है।

Zendaya and Tom Holland: जल्द शादी करने वाले हैं टॉम हॉलैंड और ज़ेंडया! ‘स्पाइडरमैन’ को मिल जाएगी उसकी ‘मिशल’

zendaya

कलीना एयरपोर्ट पर जेंडाया, फोटो: योगेन शाह

कहीं इस कारण तो नहीं आए इंडिया?

हालांकि हर किसी के मन में यही सवाल है कि सारे हॉलीवुड सिलेब्रिटीज अचानक मुंबई क्यों पहुंच रहे हैं? तो फिर हम उसका जवाब भी दे चुके हैं। हाल ही ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की आर्या स्टार्क यानी मैसी विलियम्स भी इंडिया पहुंची थीं और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वैसे मैसी विलियम्स लग्जरी फैशन ब्रांड Dior के लिए इंडिया आईं थीं। ऐसी चर्चा है कि वह भी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में शामिल होंगी।

Spider Man टॉम हॉलैंड ने सुनाया किस्‍सा- बारटेंडर की नौकरी करने गया था, मैनेजर ने बाहर निकाल दिया

इंडियन रेस्टोरेंट में खाया था खाना

कुछ दिन पहले ही जेंडाया और टॉम हॉलैंड को यूके में एक इंडियन रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए देखा गया था। टॉम हॉलैंड को इंडिया और यहां के लोगों के बेशुमार प्यार है, जिसे वह कई बार इंटरव्यूज में जाहिर कर चुके हैं।