मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ने 5वें दिन चौंकाया, 100Cr की दहलीज पर TJMM, ज्विगाटो डिजास्टर
रोमांटिक-कॉमेडी ‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ से उम्मीदें तो बहुत थीं, लेकिन यह एक एवरेज फिल्म बनकर रह गई है। हालांकि, महामारी के बार जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्में डिजास्टर साबित हुई हैं, ऐसे में फिल्म का बिजनस किसी जीत से कम नहीं है। इस फिल्म की तुलना बीते साल रिलीज हुई ‘जुगजुग जियो’ से हो सकती है, क्योंकि वह भी एवरेज साबित हुई थी। वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुगजुग जियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 78.03 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। ऐसे में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का पलड़ा यहां भारी है।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ का Box Office कलेक्शन
पहला हफ्ता – 78.50 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 10वां दिन – 3.25 करोड़ रुपये
शनिवार, 11वां दिन – 5.50 करोड़ रुपये
रविवार, 12वां दिन – 6.50 करोड़ रुपये
सोमवार, 13वां दिन – 2.25 करोड़ रुपये
मंगलवार, 14वां दिन – 2.65 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 98.65 करोड़ रुपये
‘तू झूठी मैं मक्कार’ को दर्शक न तो बहुत पसंद कर रहे हैं और न ही इसने बहुत ज्यादा निराश किया है। यही कारण है कि रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी यह फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है। आगे शुक्रवार को अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी ‘भीड़’ और हॉलीवुड की ‘जॉन विक चैप्टर 4’ रिलीज हो रही है। लेकिन इन दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है, इसलिए इससे ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज अजय देवगन की ‘भोला’ है, जो 30 मार्च को रिलीज हो रही है।
पहले हफ्ते में 10 करोड़ तक जाएगी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’
दूसरी ओर, रानी मुखर्जी की ‘Mrs Chatterjee Vs Norway’ के लिए अच्छी बात यह है कि सोमवार को इस फिल्म ने 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन मंगलवार को इसकी कमाई बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह 5 दिनों में इस फिल्म ने 8.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बुधवार को देश के कई राज्यों में गुड़ी पड़वा की छुट्टी है। ऐसे में इसका फायदा भी फिल्मों को मिलेगा। अपने पहले हफ्ते में गुरुवार तक यह फिल्म 10 करोड़ रुपये का बिजनस करती हुई नजर आ रही है।
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन, शुक्रवार – 1.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 2.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 2.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 0.85 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, मंगलवार – 1.05 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 8.15 करोड़ रुपये
कपिल शर्मा की फिल्म ‘Zwigato’ की हालत खस्ता है। फिल्म वीकडेज में इतनी कम कमाई कर रही है कि उसकी चर्चा भी बेमानी है। कुछ ऐसा ही हाल हिंदी में साउथ इंडियन फिल्म ‘कब्जा’ का है। ‘ज्विगाटो’ अपने पहले हफ्ते में 1.50 करोड़ के आंकड़े तक भी पहुंच जाए तो गनीमत होगी। जबकि ‘कब्जा’ अपने पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन से 3.75 करोड़ रुपये के आसपास ही रहेगी।