मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया, सुनकर हर कोई चौंका | Sachin Pilot reaction on Milind Deora resignation everyone shocked to hear suspicious | News 4 Social h3>
Sachin Pilot Reaction : कांग्रेस के दिग्गज नेता और राहुल गांधी की टीम के एक मजबूत पिलर मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना ज्वाइन कर ली। इस पर राजस्थान कांग्रेस के सचिन पायलट ने ऐसी प्रतिक्रिया दी की हर कोई चौंक गया।
राहुल गांधी टीम में अब सिर्फ सचिन पायलट बाकी
मिलिंद देवड़ा राहुल गांधी टीम के एक मजूबत पिलर थे। मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद अब राहुल गांधी की टीम लगभग खत्म हो गई है। अब उनकी टीम में एकमात्र साथी सचिन पायलट हैं। राहुल गांधी टीम एमपी से ज्योतिदारित्य सिंधिया, राजस्थान से सचिन पायलट, महाराष्ट्र से मिलिंद देवड़ा, यूपी से जितिन प्रसाद, गुजरात से हार्दिक पटेल शामिल हैं। पार्टी में सचिन पायलट की नाराजगी कई बार सामने आ चुकी है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज, राहुल गांधी की अशोक गहलोत ने की तारीफ, कहा – बनेगा इतिहास
राजस्थान में ‘राम’ नाम के विधायकों की रही है धूम, आज तक 526 MLA निर्वाचित, जानें कितने है भजनलाल सरकार में
#WATCH इंफाल: मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “हर व्यक्ति को आजादी है कि उसे किस दल में, किस विचारधारा में रहना है। समय बताएगा कि यह निर्णय सही है या नहीं।” pic.twitter.com/U2PM0xgohJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024