मामूली विवाद में दोस्तों ने की लाठियों से पीटकर हत्या: शव जंगल में फेंककर फरार हुए आरोपी गिरफ्तार, दोस्त को ढूंढने का करते रहे नाटक – Jabalpur News

2
मामूली विवाद में दोस्तों ने की लाठियों से पीटकर हत्या:  शव जंगल में फेंककर फरार हुए आरोपी गिरफ्तार, दोस्त को ढूंढने का करते रहे नाटक – Jabalpur News
Advertising
Advertising

मामूली विवाद में दोस्तों ने की लाठियों से पीटकर हत्या: शव जंगल में फेंककर फरार हुए आरोपी गिरफ्तार, दोस्त को ढूंढने का करते रहे नाटक – Jabalpur News

बरगी बांध घूमने निकले तीन दोस्तों के बीच मामूली विवाद हुआ। जिसमें दो युवकों ने मिलकर अपने ही मित्र की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को व्हीकल फैक्ट्री के जंगल में फेंककर फरार हो गए। घमापुर पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा करते हुए दोनो

Advertising

.

बरगी घूमने निकले थे तीनों दोस्त

Advertising

मृतक की पहचान अमन श्रीवास उर्फ गोलू (22) निवासी घमापुर के रूप में हुई है। शुक्रवार को अमन घर में बताकर अपने दोस्तों शुभम तिवारी और साहिल डेनियल के साथ बरगी बांध घूमने निकला था। शाम को दोनों दोस्त तो घर लौट आए, लेकिन अमन वापस नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद था। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को परिजनों ने घमापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

सीसीटीवी और कॉल डिटेल से खुला राज

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शुभम और साहिल से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि अमन को कांचघर में छोड़कर घर लौट आए थे। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की जांच में यह बात गलत साबित हुई। दोनों की लोकेशन घटना स्थल के पास पाई गई और संदेह के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया।

Advertising

लाठी से पीटकर की हत्या, जंगल में फेंका शव

आरोपियों ने बताया कि बरगी से लौटते समय अमन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में वे अमन को व्हीकल फैक्ट्री के जंगल में ले गए और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल के भीतर फेंक दिया और घर लौट आए। गर्मी होने के कारण शव में सड़न लग गई थी। आरोपियों की निशानदेही पर शनिवार को पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर जांच की और अमन का सड़ा हुआ शव बरामद किया, जिसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

तलाश का नाटक करते रहे आरोपी

Advertising

हत्या के बाद आरोपी दोस्त पुलिस और अमन के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश का नाटक करते रहे। शातिर आराेपियों ने मित्र के लापता होने पर परेशान होने का ऐसा स्वांग रचा कि पुलिस भी शक नहीं कर पाई। वे अमन के परिजन और पुलिस के साथ उसे ढूंढने का नाटक करते रहे। पूछताछ में भी पुलिस को कई बार गुमराह करने की कोशिश की गई। मगर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के चलते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

रांझी थाना में दर्ज हुआ हत्या का मामला

घटना स्थल रांझी थाना क्षेत्र में आने के कारण दोनों आरोपियों को घमापुर पुलिस ने रांझी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच रांझी पुलिस द्वारा की जा रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising