माफ करना कोहली, टेस्ट के मौजूदा बॉस तो स्मिथ ही हैं, यकीन न आए तो आंकड़े देखिए

1
माफ करना कोहली, टेस्ट के मौजूदा बॉस तो स्मिथ ही हैं, यकीन न आए तो आंकड़े देखिए
Advertising
Advertising


माफ करना कोहली, टेस्ट के मौजूदा बॉस तो स्मिथ ही हैं, यकीन न आए तो आंकड़े देखिए

लंदन: लॉर्ड्स टेस्ट दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी पहले सेशन में 416 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ ने 110 रन की शानदार पारी खेली। यह उनकी 32वीं टेस्ट सेंचुरी है। स्मिथ ने 85 रन से आगे खेलना शुरू किया। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क पहले 20 मिनट में ही आउट हो गए। स्मिथ ने जेम्स एंडरसन को चौका लगाकर शतक पूरा किया। यही नहीं, स्मिथ ने WTC फाइनल में भारत के खिलाफ भी शतक ठोका था।इंग्लैंड के खिलाफ 12वां शतक
यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक था। सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के समकक्ष आठवें स्थान पर आ गए। एशेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 3173 रन हैं और उनसे ऊपर सिर्फ डॉन ब्रेडमैन, जैक हॉब्स और एलेन बॉर्डर हैं। स्मिथ 110 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर गली में डकेट को कैच देकर लौटे। उन्होंने 184 गेंद की पारी में 15 चौके जड़े।

विराट कोहली vs स्टीव स्मिथ: ऐसा है रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ vs विराट कोहली
99 मैच 109
9079 रन 8479
239 बेस्ट स्कोर 254*
32/37 100/50 28/28
59.73 औसत 48.72
53.77 स्ट्राइकरेट 55.34
Advertising

इसलिए फैब-फोर की लिस्ट में आगे हैं स्मिथ
लॉर्ड्स पर लगाया गया स्टीव स्मिथ का शतक कुछ मामलों में बेहद खास है। स्मिथ ने इस महीने की शुरुआत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक जड़कर टीम की जीत में अहम रोल निभाया था। लॉर्ड्स पर खेला जा रहा मैच उनके करियर का 99वां टेस्ट है। उनके नाम अब 32 टेस्ट शतक हो गए हैं। इस शतक के साथ ही उन्होंने इस दौर के तीन अन्य दिग्गज बल्लेबाजों (जो स्मिथ के साथ फैब-4 की लिस्ट में शामिल किए जाते हैं) पर साफ बढ़त बना ली है।

Advertising

विराट क्या? रूट और विलियमसन भी हैं पीछे
उनके ठीक पीछे जो रूट (30 शतक) हैं जबकि केन विलियमसन और विराट कोहली के नाम 28-28 टेस्ट शतक हैं। स्मिथ की यह सेंचुरी फैब-4 के बाकी तीन बैटर्स पर दबाव बढ़ा देगी। यह टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से बेहतर भी होगा जहां स्मिथ आगे रहने की कोशिश करेंगे वहीं बाकी तीन उन्हें पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। इनके बीच ‘सेंचुरी-वॉर’ से टेस्ट क्रिकेट में नया रोमांच पैदा होगा।
The Ashes: कमाल बवाल स्टीव स्मिथ, लॉर्ड्स में ठोका धमाकेदार शतक, इंग्लिश गेंदबाजों की ले रहे क्लासAshes 2023, 2nd Test Day-2: शतक से चूके बेन डकेट, ब्रूक और स्टोक्स ने संभाला मोर्चा, ऑस्ट्रेलिया 138 रन से आगेFastest 9000 Test Runs: स्टीव स्मिथ के तूफान में उड़ गया राहुल द्रविड़ का धाकड़ रिकॉर्ड, सचिन-लारा भी हैं पीछे



Source link

Advertising