मातम में बदली खुशियां: बेटे के जन्म पर रखे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद गिरी छत; एक युवक की मौत

0
मातम में बदली खुशियां: बेटे के जन्म पर रखे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद गिरी छत; एक युवक की मौत
Advertising
Advertising

मातम में बदली खुशियां: बेटे के जन्म पर रखे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद गिरी छत; एक युवक की मौत


Advertising

गिरी छत
– फोटो : संवाद

Advertising

विस्तार

Advertising


तरनतारन जिले के थाना सदर पट्टी के गांव सभरा में रविवार दोपहर को श्री अखंड पाठ साहब जी के भोग के बाद अचानक छत गिर गई। छत के ऊपर बैठे एक युवक गुरप्रीत सिंह निवासी हरिके पतन की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए।

Trending Videos

Advertising

गांव के सरपंच अवतार सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मलबे से निकलकर पट्टी की अस्पताल में दाखिल करवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरपंच अवतार सिंह ने बताया कि उनके गांव में हरभजन सिंह लवली का घर है। घर के साथ उसकी आटा चक्की है। हरभजन सिंह लवली के घर बेटे का जन्म हुआ। बेटे के जन्म की खुशी में घर में श्री अखंडपाठ साहिब करवाया गया। 

रविवार को भोग के मौके पर गांव के लोग और हरभजन सिंह लवली के रिश्तेदार पहुंचे। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद मेहमानों को चाय पानी पिलाने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान कमरे की वह छत गिर गई जिस पर मेहमान बैठकर चाय पानी पीने के लिए इंतजार कर रहे थे।

लकड़ी के बाले वाली छत गिरने से गुरप्रीत सिंह (निवासी हरिके पतन) नामक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 के करीब लोग घायल हो गए। हादसे का पता चलते ही गांव के सरपंच ने लाउडस्पीकर की मदद से अन्य ग्रामीणों को अवगत करवाया। इसके बाद राहत कार्य शुरू हुए। मौके पर 108 एंबुलेंस की 4 गाड़ियां पहुंचीं और मलबे से 15 लोगों को निकाल कर पट्टी के सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

डीएसपी कमलप्रीत सिंह मंड ने बताया कि सभी घायलों को पट्टी के अस्पताल में दाखिल करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

 

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising