माचलपुर सड़क हादसा, चौथे मजदूर की मौत: इंदौर में इलाज के दौरान तोड़ा दम; परिवार पर आर्थिक संकट, कर्ज लेकर करा रहे थे उपचार – rajgarh (MP) News h3>
राजगढ़ जिले के माचलपुर के पोलखेड़ा रोड पर 27 अप्रैल को सड़क दुर्घटना हुई। इसमें गंभीर रूप से घायल राजू (19) की रविवार को इंदौर के अरविंदो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सात दिन पहले उसे इलाज के लिए राजस्थान कोटा से इंदौर लाया गया था, जहां डॉक्ट
.
राजू के सिर में गहरी चोटें आई थीं और वह पिछले 15 दिनों से बेहोश था। केवल उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन रविवार को वह जिंदगी की जंग हार गया।
परिजनों ने बताया कि राजू का पोस्टमार्टम को इंदौर में किया जाएगा, फिर सोमवार को ही उसका अंतिम संस्कार अपने गांव पोलखेड़ा में होगा। इस दुर्घटना के बाद राजू के परिवार में गहरे शोक का माहौल है, और उन्हें इस कठिन समय में भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल पाई है।
इलाज पर खर्च हुए 2 लाख रुपये, आर्थिक संकट और बढ़ा राजू के इलाज में परिवार ने भारी वित्तीय बोझ उठाया। कोटा में इलाज के दौरान 1.5 लाख रुपए से अधिक खर्च हुए। इंदौर लाने पर लगभग 60 हजार रुपए और खर्च हुए। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। राजू के परिजनों ने उधार लेकर और चंदा करके उसका इलाज करवाया। दुर्घटना में शामिल गाड़ी का बीमा भी समाप्त हो चुका था, और प्रशासन से अब तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है।
राजू की मौत ने एक तरफ जहां पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी, वहीं उसकी परिवार की स्थिति खराब है। इस दुखद घटना ने न केवल परिवार को मानसिक और भावनात्मक रूप से झकझोर दिया, बल्कि वित्तीय संकट को भी और गहरा कर दिया है।
सड़क दुर्घटना ने छीनी चार मजदूरों की जान माचलपुर मंडी से काम खत्म करके राजू अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था। इसी दौरान पोलखेड़ा से आ रही एक मारूति इको कार (MP09CJ6615) ने दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मांगीलाल (35) और हीरालाल (25) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल राजू और कैलाश (22) को पहले कोटा भेजा गया, जहां कैलाश ने 24 घंटे बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब 15 दिन बाद राजू ने भी इस दुर्घटना से जूझते हुए अपना जीवन खो बैठा।