माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ जा रहे तो यह जान लीजिए: शहर नो-व्हीकल जोन, 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा; VVIP पास रद्द, कल्पवासियों पर भी प्रतिबंध

5
माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ जा रहे तो यह जान लीजिए:  शहर नो-व्हीकल जोन, 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा; VVIP पास रद्द, कल्पवासियों पर भी प्रतिबंध
Advertising
Advertising

माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ जा रहे तो यह जान लीजिए: शहर नो-व्हीकल जोन, 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा; VVIP पास रद्द, कल्पवासियों पर भी प्रतिबंध

  • Hindi News
  • Mahakumbh
  • Mahakumbh Traffic Travel Guidelines 2025; Prayagraj Railway Station | Maghi Purnima

प्रयागराज8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

महाकुंभ में भीषण जाम के बाद सीएम योगी ने कमान संभाल ली है। अफसरों से सख्त लहजे में कहा है- किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए। इसके बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। माघी पूर्णिमा पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।

Advertising

अब पूरे मेला क्षेत्र को 12 फरवरी तक नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। कल्पवासियों के भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं।

श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर ही पार्किंग में खड़े करने होंगे। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा। पैदल ही संगम जाना और लौटना पड़ेगा। पार्किंग और स्टेशनों से संगम की दूरी 8 से 10 किमी तक है। माघी पूर्णिमा पर अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर भी बंद रहेगा।

पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

Advertising

महाकुंभ आ रहे हैं तो इन 8 सवाल के जवाब जानना जरूरी हैं…

सवाल 1: मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए क्या बाइक, ऑटो मिलेगी?

जवाब: शहर में किसी भी तरह के वाहन नहीं चल रहे हैं। केवल कुछ शटल बसों की व्यवस्था की गई है, लेकिन भीड़ की वजह से यह सुविधा कम पड़ रही है। लोगों को पार्किंग से पैदल ही जाना पड़ेगा।

Advertising

सवाल 2: कल्पवासियों के लिए क्या इंतजाम हैं? जवाब: कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी नियम लागू रहेगा। प्रशासन ने कल्पवासियों से अनुरोध किया है कि वे नियमों का पालन करें। गाड़ियां पार्किंग स्थलों पर ही खड़ी करें।

सवाल 3: VVIP घाट पर क्या गाड़ी ले जाने की अनुमति रहेगी? जवाब: सभी के VVIP पास कैंसिल कर दिए हैं। कोई प्रोटोकॉल 12 फरवरी तक नहीं रहेगा। सिर्फ मेले में तैनात अफसरों की गाड़ियां ही चलेंगी।

सवाल 4: पार्किग से कितना पैदल चलना पड़ेगा? जवाब: सभी पार्किंग 8-10 किमी दूर हैं। यानी संगम तक पहुंचने के लिए 8-10 किलोमीटर पैदल चलना होगा।

सवाल 5: दिव्यांग-बुजुर्ग मेला और स्नान के लिए संगम कैसे जाएंगे? जवाब: अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। पैदल ही जाना होगा।

सवाल : गंगा में नाव चल रही है या नहीं? जवाब: नावें चल रही हैं। संगम तक जाने की अनुमति है, लेकिन माघी पूर्णिमा के दिन इस पर रोक लगाई जा सकती है। अभी तक स्नान पर्वों पर ऐसा ही होता आया है।

सवाल : प्रयागराज जिले के बॉर्डर से पहले कितने लंबे जाम का सामना करना पड़ेगा? जवाब: वहां के ताजा हालात पर निर्भर करता है। अभी की स्थिति में वाहनों को एंट्री दी जा रही है। आप जिस रास्ते से आ रहे हैं, वहां शहर के बाहर जगह-जगह पार्किंग बनाई गई हैं। वहीं वाहन खड़े करने होंगे।

सवाल- लोग कुंभ के कैंपों में अपनी गाड़ी लेकर फंसे हैं, वो बाहर कैसे निकल सकते हैं? जवाब: मेले में फंसे वाहनों को बाहर निकालने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्हें निकाला जा रहा है। सिर्फ एंट्री पर ही बैन है।

सीएम योगी ने अफसरों के साथ सोमवार देर रात बैठक की।

सीएम योगी ने सोमवार को महाकुंभ को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान CM ने कई निर्देश दिए। पॉइंट वार पढ़िए-

  • महाकुंभ मार्ग पर यातायात न थमे। पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन करें।
  • प्रयागराज में हर दिशा से भक्त आ रहे हैं। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।
  • माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतें। बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें।
  • माघ पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें।
  • बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
  • मेला परिसर में बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो।
  • हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
  • स्वच्छता, प्रयागराज महाकुंभ की पहचान है। नदी हो या मेला परिसर, लगातार सफाई कराएं।
  • प्रयागराज से सटे जिलों के अफसर लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। वाहनों का मूवमेंट आपसी तालमेल के साथ हो।
  • प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।

————————-

ये भी पढ़ें…

महाकुंभ भगदड़ पर योगी ने ADG भानु को लताड़ा:मेले के जिम्मेदार आप थे, भगदड़ हुई तो दूसरों को आगे किया; ADG ट्रैफिक को चेतावनी

महाकुंभ में हुई भगदड़ और जाम पर सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक की क्लास लगाई। सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी तक दी। योगी ने प्रयागराज ADG भानु NEWS4SOCIALसे कहा- महाकुंभ मेले में आप ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising