माउंट आबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पारा -6 डिग्री तक गिरा तो नलों में पानी जमा, देखें मौसम की ताजा तस्वीरें

75
माउंट आबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पारा -6 डिग्री तक गिरा तो नलों में पानी जमा, देखें मौसम की ताजा तस्वीरें

माउंट आबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पारा -6 डिग्री तक गिरा तो नलों में पानी जमा, देखें मौसम की ताजा तस्वीरें


Mount Abu Weather Update: राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में गुरुवार सुबह का न्यूनतम तापमान -6 डिग्री तक लुढ़क गया। नक्कीलेक में खड़ी नावों के साथ कारों पर भी बर्फ की परत जमीं नजर आई। एक दिन में 6 डिग्री पारा गिरने से माउंट आबू पहुंचे पर्यटक भी खासे परेशान दिखे।

 

हाइलाइट्स

  • माउंट आबू में पारे में जबरदस्त गिरावट से जनजीवन भी अस्त व्यस्त
  • जम्मू कश्मीर, शिमला और मनाली से भी ठंडा हुआ माउंट आबू
  • गुरुवार सुबह का न्यूनतम तापमान -6 डिग्री दर्ज हुआ
सिरोही: न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट के बाद माउंट आबू में मैदानी इलाकों सहित नलों में पानी जमा गया है। कारों की छत, नक्कीलेक में खड़ी नावों पर बर्फ भी बर्फ की परत जम चुकी है। पारे में जबरदस्त गिरावट के लोगों की दिनचर्या पर भी खासा असर पड़ा है। लोग देर तक घरों में दुबके हुए हैं। वहीं इस ठंड से बचने के लिए कुछ लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए। घरों में लोग रूम हीटर का प्रयोग कर रहे हैं।

माउंट आबू में पर्यटक भी जबरदस्त ठंड से परेशान

माउंट आबू में मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटक भी इस जबरदस्त ठंड से परेशान हो गए है। अल सुबह बाजारों में दिखने वाली रौनक की जगह अब दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहता है। पर्यटक भी अब दोपहर तक होटलों में दुबके रहते है। हालांकि इस मौसम में भी गुरुवार सुबह कई पर्यटक मौसम का लुफ्त उठाने के लियर नक्कीलेक पर नजर आए। वहीं कुछ बाजार में चाय की चुस्कीयों लेते सर्दी से बचते नजर आए।
Fog In Kota: घने कोहरे से हालात खराब, चेहरे पर जमीं ओस की बूंदें, देखें कोटा से हैरान करने वाली तस्वीर

जम्मू कश्मीर, शिमला, मनाली, से भी ठंडा हुआ माउंट आबू

स्थानीय निवासी सुनील आचार्य ने बताया की बीते करीब 20 साल बाद तापमान में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई। जब न्यूनतम तापमान माइंस 6 डिग्री दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आज से करीब 25-27 वर्ष पूर्व इससे कम न्यूनतम तापमान माइंस 7 डिग्री दर्ज किया गया था। पारे में जबरदस्त गिरावट से लोगों का जनजीवन भी अस्त व्यस्त है। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान गुरुवार को अन्य हिल स्टेशन जम्मू कश्मीर, शिमला, मनाली, से भी कम दर्ज हुआ है।

राजस्थान: कोटा में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, फसलें बर्बाद, देखें किसानों का हाल

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News