माइक्रोसॉफ्ट 6800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी: इससे 3% लोग प्रभावित होंगे, जनवरी में मेटा ने भी 3600 लोगों को नौकरी से निकाला था

1
माइक्रोसॉफ्ट 6800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी:  इससे 3% लोग प्रभावित होंगे, जनवरी में मेटा ने भी 3600 लोगों को नौकरी से निकाला था
Advertising
Advertising

माइक्रोसॉफ्ट 6800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी: इससे 3% लोग प्रभावित होंगे, जनवरी में मेटा ने भी 3600 लोगों को नौकरी से निकाला था

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 6,800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा। ये कंपनी की कुल वर्कफोर्स का करीब 3% हिस्सा है। अभी कंपनी में करीब 2.28 लाख कर्मचारी हैं। 2023 के बाद यह माइक्रोसॉफ्ट में सबसे बड़ी छंटनी होगी।

Advertising

2023 में कंपनी ने करीब 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह छंटनी परफॉरमेंस के आधार पर नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा कि हम लगातार उन बदलावों को लागू कर रहे हैं, जो कंपनी को बेहतर स्थिति में लाने के लिए आवश्यक हैं।

बीते 1 साल में 8% चढ़ा माइक्रोसॉफ्ट का शेयर बीते 1 साल में माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 32.58 डॉलर (7.82%) की तेजी देखने को मिली है। 14 मई 2024 को कंपनी का शेयर 416.56 डॉलर पर था जो अब 449.14 डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं इस साल इसमें अब में 7.30% की तेजी रही है।

मेटा ने भी 3600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने इसी साल जनवरी में अपने 3600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। मेटा ने परफॉरमेंस बेस्ड जॉब कट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया था। इससे कंपनी ने लगभग 5% कर्मचारी प्रभावित हुए थे।

Advertising

भारत में 25,722 करोड़ रुपए के निवेश करेगा माइक्रोसॉफ्ट जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला ने भारत में अगले 2 साल में अपने क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बिजनेस में 3 बिलियन डॉलर यानी 25,722 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था। सत्य नडेला ने यह ऐलान माइक्रोसॉफ्ट AI टूर के बेंगलुरु फेज में किया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा अपने 3600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। मेटा ने परफॉरमेंस बेस्ड जॉब कट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया है। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि इससे कंपनी ने लगभग 5% कर्मचारी प्रभावित होंगे। सितंबर 2024 के डेटा के मुताबिक मेटा में करीब 72,000 एम्प्लॉइज काम करते हैं।

1975 में शुरू हुई माइक्रोसॉफ्ट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत तब हुई जब ज्यादातर अमेरिकी टाइपराइटर्स का इस्तेमाल करते थे। बिल गेट्स ने अपने बचपन के दोस्त पॉल एलन के साथ इसकी नींव 1975 में रखी। माइक्रोप्रोसेसर्स और सॉफ्टवेयर के शुरुआती शब्दों को जोड़कर इसका नाम माइक्रोसॉफ्ट रखा गया। शुरुआत में कंपनी ने पर्सनल कंप्यूटर अल्टएयर 8800 के लिए सॉफ्टवेयर बनाए। साल 1985 में माइक्रोसॉफ्ट ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया।

Advertising

खबरें और भी हैं…

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News

Advertising