मां शारदा की पावन नगरी मैहर में बनेगा देवी महालोक, सीएम ने की घोषणा | cm dr mohan yadav announce that we will form maa sharda devi lok in maihar | News 4 Social h3>
मैहर में होगा मां शारदा लोक का भव्य निर्माण
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश में आज हर जगह एक ही नारा है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। सीएम ने कहा कि मैहर के लिए जो भी घोषणाएं हुई हैं। वो सब पूरी की जाएंगी। माई की पौड़ी, मां शारदा का भव्य देवी महालोक और नर्मदा का जल भी लेकर आएंगे।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं घोषणा
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 7 अक्टूबर 2023 को मैहर दौरे पर थे। वहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि मैहर में शारदा लोक बनेगा। उन्होंने कहा था कि शारदा माता लोक के लिए नारियल फोड़ूंगा, चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने पहले ही मां शारदा लोक बनाने के लिए पैसे सुरक्षित कर लिए हैं। वहीं बरगी डैम से सतना की धरती को सींचने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें – सीएम डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा सांसद से मांगा रिपोर्ट कार्ड, नकुलनाथ ने गिनाए विकास कार्य जमकर हुई झूमाझटकी
कुछ दिनों पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व एसडीओपी फूल सिंह टेकाम सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम से मिलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पुलिस बल ने रोक लिया। इस बात पर फूल सिंह टेकाम और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।
मैहर में होगा मां शारदा लोक का भव्य निर्माण
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश में आज हर जगह एक ही नारा है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। सीएम ने कहा कि मैहर के लिए जो भी घोषणाएं हुई हैं। वो सब पूरी की जाएंगी। माई की पौड़ी, मां शारदा का भव्य देवी महालोक और नर्मदा का जल भी लेकर आएंगे।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं घोषणा
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 7 अक्टूबर 2023 को मैहर दौरे पर थे। वहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि मैहर में शारदा लोक बनेगा। उन्होंने कहा था कि शारदा माता लोक के लिए नारियल फोड़ूंगा, चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने पहले ही मां शारदा लोक बनाने के लिए पैसे सुरक्षित कर लिए हैं। वहीं बरगी डैम से सतना की धरती को सींचने की बात कही थी।
जमकर हुई झूमाझटकी
कुछ दिनों पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व एसडीओपी फूल सिंह टेकाम सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम से मिलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पुलिस बल ने रोक लिया। इस बात पर फूल सिंह टेकाम और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।