मां ने बेटी को किडनी डोनेट की, जिससे उसकी नई जिंदगी मिल गई। कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट किया। आयुष्मान भारत ने पीड़ित को काफी राहत दी।
मेरठ: नाजिश और उनके परिवार के लिए यह ईद खास रही। इस बार दोस्तों-रिश्तेदारों और परिवारवालों के साथ ही ईद ने भी उन्हें जिंदगी की मुबारकबाद दी है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार को 28 वर्षीय नाजिश को नया जीवन मिला। अस्पताल मैनेजमेंट के अनुसार इस योजना के तहत प्रदेश में पहली बार नाजिश का किडनी ट्रांसप्लांट निशुल्क हुआ है। मां ने बेटी को किडनी दान की है। परिवार का कहना है कि ईद पर आयुष्मान भारत योजना से हमारे परिवार को बड़ा तोहफा मिला है। बेटी को नई जिंदगी मिली। ये ईद हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगी।मेरठ के वालिदपुर गांव में सलीम अहमद और सबीला अपने परिवार के साथ रहते हैं। दो बेटियों में एक बेटी नाजिश की किडनी खराब हो गई थी। इसकी जानकारी परिवार को जनवरी में मिली। कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोल दिया। परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने पर बेटी की बीमारी ने परिजनों को चिंता में डाल दिया था। परिवार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिया था, जिसका नाजिश को फायदा मिला। कौशांबी के यशोदा अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत नाजिश की किडनी ट्रांसप्लांट करने का ऑपरेशन शुरू हुआ। इस दौरान किडनी दान करने की समस्या आई, जिसमें मां सबीला ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेटी को किडनी दी। अस्पताल के नेफ्रोलॉसी से डॉ. प्रजीत मजूमदार और यूरोलॉजी से डॉ. वैभव सक्सेना, डॉ. निरेन राव और डॉ. कुलदीप अग्रवाल की टीम ने 20 जून को किडनी ट्रांसप्लांट की। 27 जून को मां-बेटी को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया। अब नाजिश बिलकुल स्वस्थ हैं।
एक हफ्ते बाद होगा फॉलोअप
अस्पताल मैनेजमेंट ने बताया कि एक सप्ताह बाद फालोअप के लिए बुलाया गया है। वहीं, बहन फरहीन ने बता कि हमें अस्पताल में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। यह ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के चलते ही संभव हो सका है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews