मां ने कड़वी लौकी का जूस पिया और… इस युवक की आपबीती पढ़ हो जाएं अलर्ट

3
मां ने कड़वी लौकी का जूस पिया और…  इस युवक की आपबीती पढ़ हो जाएं अलर्ट
Advertising
Advertising

मां ने कड़वी लौकी का जूस पिया और… इस युवक की आपबीती पढ़ हो जाएं अलर्ट

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः लौकी का जूस पी रहे हैं तो एक बार टेस्ट कर लें कि लौकी कड़वी तो नहीं। अगर कड़वी है तो इसका जूस न पीएं। क्योंकि कड़वी लौकी में कुकुर्बिटासिन (cucurbitacins) नाम के टॉक्सिन होते हैं। बहुत ज्यादा मात्रा में ऐसी कड़वी लौकी का जूस पीने से यह शरीर में जहर की तरह काम करता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। वृंदावन की 56 साल की महिला ने कड़वी लौकी का जूस पीया और उनके शरीर से ब्लीडिंग शुरू हो गई, ब्लड प्रेशर जीरो हो गया, आंत और लिवर में जख्म हो गए। मरीज की जान तो बच गई। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह इतना खतरनाक होता है कि जान जाने का भी खतरा रहता है। इसलिए लौकी का सेवन टेस्ट करने के बाद ही करें।

Hamirpur: लौकी कद्दू समेत इन सब्जियों में लगाया जा रहा जहरीला इंजेक्शन, कैंसर जैसी घातक बीमारी के बढ़ रहे मरीज
मथुरा निवासी नितिन ने बताया कि 56 साल की उनकी मां को घुटने में दर्द होता है। वह पहले से करेला, लौकी आदि का जूस पीते रही हैं। उस दिन उन्होंने लौकी का जूस पीया था और पीने के 15 मिनट बाद ही उनको लूज मोशन शुरू हो गया। वोमेटिंग होने लगी। हमें शक हुआ तो हमने लौकी को टेस्ट किया तो पता चला कि लौकी कड़वी है। 5 मिनट की दूरी पर ही हॉस्पिटल है। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया लेकिन एक घंटे बाद स्टूल, यूरिन और वोमेटिंग से खून निकलने लगा। आधे घंटे बाद ब्लड प्रेशर जीरो हो यानी रिकॉर्डेबल नहीं था। वहां के डॉक्टर ने दिल्ली के मणिपाल अस्पताल के डॉक्टर से बात की और उन्हें यहां रेफर किया।

Advertising

मणिपाल हॉस्पिटल के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अवनीश सेठ ने बताया कि जूस पीने के चार घंटे के बाद महिला की स्थिति खराब हो गई कि ब्लड प्रेशर रिकॉर्ड नहीं हो रहा था। हमने आईसीयू में शिफ्ट करके दवा शुरू की। धीरे धीरे ब्लड प्रेशर रिवाइव हुआ। जब इंडोस्कोपिक जांच की तो पता चला कि अंदर में ब्लीडिंग की वजह से आंत और लिवर में जख्म हो गए हैं। इंडोस्कोपिक स्प्रे किया जिससे जख्म ठीक हुआ। 5 दिन आईसीयू में रहीं। डॉक्टर ने कहा कि लौकी में जो कड़वापन होता है इसकी वजह कुकुर्बिटासिन होता है, यह टॉक्सिक होता है। अब तक 8 मामले हमने ऐसा देखा है, जिसमें से 6 की मौत हो गई। इसलिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। अगर लौकी में कड़वापन है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें। जूस बनाने से पहले टेस्ट जरूर कर लें।

Advertising

Vegetables News: यमुना-हिंडन नदी के आसपास खेती तबाह, सब्जियों के दाम आसमान पर, और ऐप वाले वसूल रहे मनमाना रुपया
आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. आरपी पाराशर ने कहा कि इसके लिए सावधान रहना जरूरी है, क्योंकि लौकी के अलावा खीरा भी कड़वा होता है। लेकिन यह बहुत कम देखने को मिलता है। लोग खीरा सलाद में खाते हैं, जूस नहीं बनाते। लेकिन लौकी का लोग जूस बनाकर पीते हैं। अगर यह कड़वी है तो खतरनाक हो जाती है, इसलिए इस्तेमाल से पहले टेस्ट करें। इसके अलावा गाजर, चुकंदर का भी लोग जूस पीते हैं, लेकिन इसमें कड़वापन नहीं मिलता है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising