महिला जज ने मांगी इच्छामृत्यु, बोली- रात में मिलने के लिए बुलाते हैं जिला जज, बनाते हैं अनैतिक दबाव | civil judge arpita sahu wrote a letter to chief justice of supreme | News 4 Social

32
महिला जज ने मांगी इच्छामृत्यु, बोली- रात में मिलने के लिए बुलाते हैं जिला जज, बनाते हैं अनैतिक दबाव | civil judge arpita sahu wrote a letter to chief justice of supreme | News 4 Social


महिला जज ने मांगी इच्छामृत्यु, बोली- रात में मिलने के लिए बुलाते हैं जिला जज, बनाते हैं अनैतिक दबाव | civil judge arpita sahu wrote a letter to chief justice of supreme | News 4 Social

बांदाPublished: Dec 14, 2023 04:28:31 pm

बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक सिविल जज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र को लिखकर इच्छा मृत्यु मांगी है।

banda civil judge arpita sahu wrote a letter to chief justice of supreme court demond euthanasia said call to meet in night

सिविल जज ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की।

यूपी के बांदा में तैनात महिला सिविल जज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश से पत्र लिखकर इच्‍छा मृत्‍यु की मांग की है। आरोप है कि बाराबंकी में तैनाती के दौरान जिला जज द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की गई। इतना ही नहीं जिला जज द्वारा रात में मिलने आदि का दबाव बनाया गया। सिविल जज ने जिला जज के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। इसके बावजूद कोई भी सुनवाई ना होने से निराश सिविल जज ने मुख्‍य न्‍यायाधीश से इच्‍छा मृत्‍यु की मांग की है।