महिला को थाने से भगाने वाले इंस्पेक्टर को मिला चार्ज: वाराणसी में 5 महीने पहले SHO दशाश्वमेध प्रमोद पांडे को CP ने किया था लाइन हाजिर – Varanasi News

51
महिला को थाने से भगाने वाले इंस्पेक्टर को मिला चार्ज:  वाराणसी में 5 महीने पहले SHO दशाश्वमेध प्रमोद पांडे को CP ने किया था लाइन हाजिर – Varanasi News
Advertising
Advertising

महिला को थाने से भगाने वाले इंस्पेक्टर को मिला चार्ज: वाराणसी में 5 महीने पहले SHO दशाश्वमेध प्रमोद पांडे को CP ने किया था लाइन हाजिर – Varanasi News

यह तस्वीर 29 दिसंबर 2024 का जिस दिन इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे को लाइन हाजिर किया गया था।

Advertising

वाराणसी में महिला से अभद्रता और उसे थाने से भगाने वाले इंस्पेक्टर को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने फिर थाने का चार्ज दे दिया है।

.

Advertising

दागी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को मिर्जा मुराद थाने का नया SHO बनाया गया है। पांच महीने पहले 29 दिसंबर 2024 को इंस्पेक्टर प्रमोद लाइन हाजिर किए गए थे। बाद में डायल-112 का प्रभारी बना दिया गया।

क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर करने का आदेश दिया था, शुक्रवार को ऐसी ही एक मीटिंग में उन्हें इंस्पेक्टर मिर्जा मुराद के तौर पर तैनाती देने की बात कही। तब पुलिस कमिश्नर ने ऐसे पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाएं, वरना थाने-चौकी में तैनाती नहीं पाएंगे। अब फिर चर्चित इंस्पेक्टर को तैनाती मिलने पर सवाल उठने लगे हैं।

इसके अलावा मिर्जा मुराद थाना क्षेत्र में बिना नम्बर मोटरसाइकिल से एक्सवे माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में लूट की घटना और उसके खुलासे में असफल प्रभारी निरीक्षक मिर्जा मुराद सुधीर कुमार त्रिपाठी को लाइन हाजिर किया गया है। क्षेत्र में उनकी सह पर जुआं होने और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगता रहा है। अब उनकी जगह निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय को मिर्जामुराद की कमान दी है।

Advertising

यह तस्वीर 29 दिसंबर 2024 की है जब मीटिंग के बाद इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे को हटाया गया था, इससे कुछ देर पहले वे गश्त में शामिल थे।

बात दें कि दिसंबर महीने में एक महिला दशाश्वमेध थाने पर मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर पहुंची थी। महिला को इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने भगा दिया और अभद्रता भी की। इंस्पेक्टर के व्यवहार को लेकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। कमिश्नर ने दोबारा महिला को थाने भेजकर इंस्पेक्टर की करतूत दिखवाई।

महिला दशाश्वमेध इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के पास दोबारा पहुंची तो उसने फिर वैसा व्यवहार किया। शिकायत करते ही महिला पर भड़क गए, यह पहला मामला नहीं था दशाश्वमेध में तैनाती के दौरान प्रमोद पांडे ने पहले भी आगंतुकों के साथ ऐसा व्यवहार किया था। इस बार भी पीड़िता की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की और औपचारिकता करके उसे लौटा दिया।

Advertising

मामले में आरोपी इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने 29 दिसंबर 2024 को लाइन हाजिर कर दिया। विभागीय जांच की औपचारिकता भी कही गई लेकिन बाद में डायल 112 का प्रभारी बनाया गया। पुलिस कमिश्नर ने पर्यटक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद को दशाश्वमेध थाने की जिम्मेदारी दी थी जिन्हें पिछले दिनों हटाया गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising