महिला का अपहरण, जंगल ले जाकर किया रेप: ​​​​​​​गुना में पीड़िता की ननद को उठाने आए थे, गलती से उसे उठाया, 8 आरोपी गिरफ्तार – Guna News

18
महिला का अपहरण, जंगल ले जाकर किया रेप:  ​​​​​​​गुना में पीड़िता की ननद को उठाने आए थे, गलती से उसे उठाया, 8 आरोपी गिरफ्तार – Guna News
Advertising
Advertising

महिला का अपहरण, जंगल ले जाकर किया रेप: ​​​​​​​गुना में पीड़िता की ननद को उठाने आए थे, गलती से उसे उठाया, 8 आरोपी गिरफ्तार – Guna News

पीड़िता का प्रतीकात्मक फोटो, पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertising

गुना में 20 साल की एक विवाहित महिला का अपहरण कर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। बदमाश महिला की ननद को उठाने आए थे, लेकिन गलती से उसे उठा ले गए। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

Advertising

मामला म्याना थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 9 जून की रात करीब 1 बजे 6 युवक उसके घर आए। दो नीचे आंगन में खड़े रहे, जबकि चार युवक छत पर आ गए। उन्होंने मेरे ऊपर हंसिया तान दिया। मुझे डराया, धमकाया और घसीटकर जंगल की ओर ले गए।

महिला ने बताया कि जंगल में पहले से दो युवक मौजूद थे। उनकी बातचीत से पता चला कि वे मेरी ननद को उठाने आए थे, लेकिन अंधेरे में मुझे उठाकर ले गए।

रास्ते में एक युवक ने किया रेप महिला ने पुलिस को बताया कि बदमाशों को जब पता चला कि वह मुझे गलती से उठा लाए है, तब तीन लोग मुझे वापस छोड़ने गए। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने मेरे साथ जबरदस्ती की। पीड़िता ने आगे बताया-

Advertising

मैं चिल्लाई, तो उसने मेरे मुंह पर मुक्का मारा और कपड़ा बांध दिया। धमकी दी कि अगर आवाज निकाली तो जान से मार दूंगा। फिर उसी ने मेरा रेप किया। बाकी दो लोग उसे रोकते रहे, बोले- सोनू ऐसा मत कर, लेकिन वह नहीं माना।

QuoteImage

पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertising

मुझे नाले पर छोड़कर भागे आरोपी महिला ने बताया कि तीनों मुझे नाले पर छोड़कर भाग गए। मैं किसी तरह घर पहुंची और पूरी बात पति, सास-ससुर को बताई। घर पर आए छह आरोपियों को मेरे परिवार ने पहचान लिया। वे सब एक खेत पर आते-जाते थे। जिसने मेरे साथ गलत काम किया, वह सामने आएगा तो पहचान लूंगी।

म्याना थाना में आरोपियों के खिलाफ अपहरण, रेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

सभी 8 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अपहरण, रेप और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में आरोपियों की तलाश की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सिमरौद, थाना बमोरी के 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू (24), दीप सिंह (24), राजेश (18), तोरन सिंह (32), कैलाश (24), छगन भिलाला (42) और अंतर सिंह (24) शामिल हैं। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और न्यायालय में बयान दर्ज कराए।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising