महिला उद्दमियों के लिए सुअवसर, वेक्स एमएसएमई एक्सपो 2022 के लिए स्टॉल बुकिंग शरू

35
महिला उद्दमियों के लिए सुअवसर, वेक्स एमएसएमई एक्सपो 2022 के लिए स्टॉल बुकिंग शरू

महिला उद्दमियों के लिए सुअवसर, वेक्स एमएसएमई एक्सपो 2022 के लिए स्टॉल बुकिंग शरू

पटना। कार्यालय संवाददाता

वेक्स एमएसएमई एक्सपो 2022 ,बिहार में पहली बार पटना के गांधी मैदान में लगाई जाएगी जिसमे उद्दमियों के लिए स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। यह प्रदर्शनी 2 से 5 दिसंबर तक चलेगा ।यह संस्था एमएसएमई मंत्रालय द्वारा स्वीकृत है।इसमे बिहार के महिला उद्दमी सहकारी समीति द्वारा पंजीकृत महिला उद्दमियों के साथ- साथ भारत सरकार के सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उद्दम मंत्रालय के तहत पंजीकृत महिला व पुरूष उद्दमी हिस्सा ले सकेंगे। बिहार वेक्स एसोसिएशन की तरफ से कुल 150 स्टॉल्स महिला उद्दमियों को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर दिया जाएगा। वहीं एमएसएमई के तहत पंजीकृत उद्दमियों के भी 150 स्टॉल्स होंगे ।इस प्रदर्शनी में बहु उत्पाद स्टॉल लगाया जाएगा जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के उद्दमी हिस्सा ले सकते है।जिन उद्दमी के पास उद्दमी रजिस्ट्रेशन है वे एमएसएमई रीएमबर्समेंट स्टॉल बुक करेंगे तो उन्हें बुकिंग राशी जमा करने के 45 दिनों के भीतर करेंट अकाउंट में एमएसमएई मंत्रालय द्वारा राशि खाते में जमा कर दी जाएगी। वेक्स की संस्थापक व अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि जिन उद्दमी का रजिस्ट्रेशन नही हुआ है व एमएसएमई के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अबतक उद्दम रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह इस प्रदर्शनी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

1.एमएसएमई रीएमबर्समेंट स्टॉल – इस स्टॉल की बुकिंग राशि 20,000 रु+ 18 % जीएसटी। इसमे 3/3 का ऑक्टोनॉर्म स्टॉल मिलेगा। । इसकी बुकिंग करने वाले उद्दमीयों को राशि जमा करने के 45 दिनों के भीतर एमएसएमई मंत्रालय द्वारा राशि उनके खाते में जमा कर दी जाएगी। इन उद्दमीयों का एमएसएमई के तहत उद्दम रजिस्ट्रेशन व करेंट अकाउंट होना अनिवार्य है।

2. रीएमबर्समेंट रहित स्टॉल -इस स्टॉल के लिए 10000 रु + जीएसटी जमा करनी होगी। इसमे 3/3 का नॉर्मल वाटरप्रूफ स्टॉल मिलेगा। एमएसएमई द्वारा कोई राशि नहीं दी जाएगी।

3.फूड स्टॉल :

व्यवसायिक फूड स्टॉल- यह स्टॉल उनलोगों के लिए है जो व्यवसायिक रूप से होटल या रेस्टूरेंट चलाते है। ऐसे उद्दमियों को 3/3 का ऑक्टोनॉर्म स्टॉल पीछे किचन की जगह के साथ दिया जाएगा।

महिला उद्दमियों द्वारा फूड स्टॉल – महिला उद्दमियों को 5000 रु + 18 % जीएसटी के साथ 10/10 का नॉर्मल स्टॉल दिया जाएगा।

4. मुफ्त स्टॉल- बिहार के हर जिले से एक स्टॉल जरूरतमंद उद्दमियों को दिया जाएगा जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाएं भी होंगी।

जिन लोगों ने अबतक उद्दम रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह स्टॉल्स की बुकिंग के लिए पहले उद्दम रजिस्ट्रेशन करवाएं ।इसके लिए आप udyamregistration.gov.in पर जाकर एमएसएमई के तहत पंजीकृत हो जाएंगे। इसके बाद आप वेक्स ऐसोसिएशन के पेटीएम नंबर 7033967379 पर बुकिंग के लिए राशि जमा कर सकते है। वेक्स ऐसोसिएशन द्वारा जमा राशि एमएसएमई के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी उसके बाद स्टॉल आवंटित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उद्दमी वेक्स कार्यालय के नंबर 70339677379,9297988803 पर संपर्क कर सकते हैं।

वेक्स की संस्थापक व अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने कहा कि यह बिहार की महिला उद्दमियों के लिए सुनहरा अवसर है । महिलाएं अपनी कला को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित कर अपना पहचान वैश्विक स्तर पर बना सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में उद्दमीता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलेगा व साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में करीबन दस हजार की संख्या में लोग पहुंचेंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News