महाराष्ट्र को अंडरवर्ल्ड की तरह चलाया जा रहा, फडणवीस और शिंदे चला रहे अपना-अपना गिरोह: संजय राउत

17
महाराष्ट्र को अंडरवर्ल्ड की तरह चलाया जा रहा, फडणवीस और शिंदे चला रहे अपना-अपना गिरोह:  संजय राउत

महाराष्ट्र को अंडरवर्ल्ड की तरह चलाया जा रहा, फडणवीस और शिंदे चला रहे अपना-अपना गिरोह: संजय राउत


मुंबई : शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र को अंडरवर्ल्ड की तरह चलाया जा रहा है, जैसा कभी मुंबई में संचालित होता था। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख सहयोगी राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने एकनाथ शिंदे और फडणवीस को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपना-अपना गिरोह चला रहे हैं।संजय राउत ने आरोप लगाया, ‘यह (एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस शासन) कोई सरकार नहीं है। राज्य को अंडरवर्ल्ड की तरह चलाया जा रहा है, जैसा कभी ठाणे और मुंबई से संचालित होता था। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने-अपने गिरोह चला रहे हैं।’

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क्या बोले राउत?

सुप्रीम कोर्ट ने 14 राजनीतिक दलों के विपक्ष के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। इससे जुड़े सवाल पर राउत ने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से जश्न मना रही है, वह उनकी खुशी को प्रदर्शित करता है।

‘वॉशिंग मशीन में साफ होने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?’

सामना के संपादक ने दावा किया, ‘ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा की ‘वाशिंग मशीन’ में साफ होने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।’

वॉशिंग मशीन का संदर्भ अक्सर बीजेपी के विरोधी करते हैं, जो दावा करते हैं कि केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे विपक्षी दलों के नेता जब भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो उनके खिलाफ या तो जांच रोक दी जाती है या उन्हें क्लीनचिट दे दी जाती है।

‘सीबीआई-ईडी फडणवीस की बॉडीगार्ड’

इससे पहले संजय राउत ने फडणवीस पर हमला करते हुए कहा था कि वे विपक्षी दलों के खिलाफ इतनी बातें कर रहे हैं, क्योंकि उनके पीछे ईडी-सीबीआई बॉडीगार्ड की तरह हैं। फडणवीस के इस दावे का जिक्र करते हुए कि वह कायर नहीं है, जैसा कि शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने उन्हें लेबल दिया था।

ठाकरे पर पलटवार करते हुए, फडणवीस ने मंगलवार को कहा था कि मैं फड़तूस नहीं, कारतूस हूं और मैं झुकूंगा नहीं बल्कि छेदूंगा जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पूर्व मुख्यमंत्री को चुप रहने या डिप्टी सीएम (फडणवीस) की आलोचना करने के परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News