‘महाराजा’ को भी फेल कर देगी ये फिल्म, सालों तक नहीं भूल पाएंगे कहानी – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
महाराजा को भी फेल कर देंगी ये फिल्म
अगर आप भी साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर एक्शन और ड्रामा फिल्में देखने के शौकीन है और आए दिन कुछ न कुछ नया सर्च करते हैं और फिर भी कुछ समझ नहीं आता है तो हम बोर होने लगते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक जबरदस्त मूवी लेकर आए है जो आपके दिल-दिमाग को अंदर से हिलाकर रख देगी। आज के दौर में लोग सस्पेंस-थ्रिलर एक्शन और ड्रामा फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की भरमार है। ऐसे में अगर आप जबरदस्त साउथ मूवी देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए साउथ की फिल्म लेकर आए है जो पूरे दो घंटे की भी नहीं है, लेकिन इसकी कहानी इतनी दमदार है कि आप सालों तक नहीं भूल पाएंगे। इस फिल्म को देख आप विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ को भी भूल जाएंगे।
10 करोड़ के बजट में मचाई धूम
इस सस्पेंस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का नाम ‘राइफल क्लब’ है। ये मलयालम फिल्म 16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही नेटफ्लिक्स की टॉप 10 मूवी में कब्जा कर लिया। इसमें आपको भरपूर सस्पेंस के साथ-साथ मनोरंजन भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पर खूब प्यार मिल रहा है, जिसकी वजह से यह एक बार फिर से ट्रेंड करने लगी है। दर्शकों को इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आ रही है। आप इसे देखने के बाद अंदाजा ही नहीं लगा पाएंगे कि आखिर मुजरिम कौन है? यह फिल्म आपको हिंदी में भी देखने को मिल जाएगी। ये फिल्म लगभग 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सालों तक नहीं भूल पाएंगे ये फिल्म
फिल्म ‘राइफल क्लब’ 1 घंटा 53 मिनट की है, जिसमें आपको भरपूर मनोरंजन और खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में डायरेक्टर ने जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर डाला है। इस फिल्म का थ्रिलर देखने के बाद आप कई सुपरहिट फिल्मों की कहानी भी भूल जाएंगे। ‘राइफल क्लब’ का निर्देशन आशिक अबू ने किया है। फिल्म में विजयराघवन, दिलीश पोथन, अनुराग कश्यप, वाणी विश्वनाथ, सुरेश कृष्णा, विनीत कुमार और सुरभि लक्ष्मी हैं। इसकी कहानी फिल्म को सॉलिड ब्लैक कॉमेडी एक्शन थ्रिलर बनाती है।
राइफल क्लब फिल्म की धांसू कहानी
फिल्म ‘राइफल क्लब’ की शुरुआत 1991 के मंगलुरु के एक दृश्य से होती है, जिसमें आपको रोमांस, एक्शन के साथ-साथ बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इस फिल्म में कहानी एक कपल की है जो गलती से अंडरवर्ल्ड डॉन अनुराग कश्यप के बेटे का कत्ल कर देते हैं।