महापौर-विधायक ने किया मास्टर प्लान सड़क का निरीक्षण: बोले- यह पश्चिम इंदौर की लाइफलाइन बनेगी; यू-टर्न सुविधाओं पर विशेष जोर – Indore News

4
महापौर-विधायक ने किया मास्टर प्लान सड़क का निरीक्षण:  बोले- यह पश्चिम इंदौर की लाइफलाइन बनेगी; यू-टर्न सुविधाओं पर विशेष जोर – Indore News
Advertising
Advertising

महापौर-विधायक ने किया मास्टर प्लान सड़क का निरीक्षण: बोले- यह पश्चिम इंदौर की लाइफलाइन बनेगी; यू-टर्न सुविधाओं पर विशेष जोर – Indore News

इंदौर के सुदामा नगर को अन्नपूर्णा से जोड़ने वाली मास्टर प्लान की सड़क का निरीक्षण करने मंगलवार को जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी पहुंचे। वे पैदल चलते हुए सड़क निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लेते रहे। जहां भी जरूरत लगी, वहां अधिकारियों को निर्दे

Advertising

.

सड़क निर्माण काम की स्थिति देखने महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर और निगम के अन्य अधिकारी पहुंचे। उनके पहुंचने पर आसपास के रहवासी भी बाहर निकल आए और जनप्रतिनिधियों से जनप्रतिनिधियों से बातचीत की।

Advertising

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा- सुदामा नगर को अन्नपूर्णा से जोड़ने वाले ये मास्टर प्लान की लिंक रोड थी। यहां पिछले 40 सालों से झुग्गी-बस्ती थी, जिसका व्यवस्थित विस्थापन किया और पीएम आवास योजना में उन्हें जगह दी गई।

यह पश्चिम क्षेत्र की लाइफ लाइन बने इस प्लानिंग के साथ इस रोड को बनाने का काम शुरू किया। अगले दो महीने में इसका स्वरूप दिखने लगेगा। संत सेवालाल सेतु से इसकी कनेक्टिविटी कैसे हो, ग्रीन बैल्ट कैसे डेवलप हो, साथ ही सुदामा नगर के आवागमन की क्या सुविधाएं रहे, उसका दौरा किया है। सभी इसकी कनेक्टिविटी, पुल के नीचे यू-टर्न और भविष्य में इसका ग्रीन बैल्ट डेवलप होना है, उसे देखा है। यहां के निर्माण काम से तो हम संतुष्ट है और जिस गति से काम हो रहा है वह काबिले तारीफ है।

आगे उन्होंने कहा

Advertising

रास्ते में जितने बड़े और पुराने पेड़ थे, उन्हें यहीं का ग्रीन बेल्ट हमने प्लांट किया और उन्हें यहीं ट्रांसप्लांट किया और सभी पेड़ जीवित हैं।

QuoteImage

निरीक्षण करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर व निगम अधिकारी।

Advertising

विधायक बोलीं- यह बहुत ही महत्वपूर्ण रोड है

विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि- यह बहुत ही महत्वपूर्ण रोड है। काफी समय से यहां जो झुग्गी-बस्ती के परिवार रहते थे, वह भी विधानसभा के थे। उन्हें विस्थापित किया गया है, जिसके बाद रोड का काम तेजी से किया जा रहा है और ये जल्द ही पूरा होगा। यहां के लोग काफी परेशान थे, लेकिन अब यहां काफी सुंदर रोड बनने जा रही है।

सर्वेक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि, 7 बार इंदौर ने अपना परचम विश्व में फहराया है। 8वीं बार भी नंबर वन आएगा। सभी लोग जो शहरवासी हैं, जिन्होंने स्वच्छता में अपनी भागीदारी देकर इस शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाया है। आगे भी सभी लोग इसका ध्यान रखेंगे और 8वीं बार भी हम पहले स्थान पर आएंगे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising