महाकुंभ: CM योगी ने ट्रैफिक, पार्किंग और अफवाहों को लेकर दिए सख्त निर्देश – News4Social

7
महाकुंभ: CM योगी ने ट्रैफिक, पार्किंग और अफवाहों को लेकर दिए सख्त निर्देश – News4Social
Advertising
Advertising

महाकुंभ: CM योगी ने ट्रैफिक, पार्किंग और अफवाहों को लेकर दिए सख्त निर्देश – News4Social

Image Source : महाकुंभ को लेकर जारी हुए दिशा-निर्देश
महाकुंभ को लेकर जारी हुए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। आगामी 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर सीएम ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं, ताकि इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

Advertising

शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए: CM

Advertising

मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर तरीके से मैनेज किया जाए, ताकि सड़क पर वाहन की कतार न लगे और कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों का सही उपयोग किया जाए और किसी भी हालत में अनाधिकृत वाहन मेला परिसर में प्रवेश न करें। इसके लिए शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि श्रद्धालु पार्किंग स्थल से मेला क्षेत्र तक आसानी से पहुंच सकें। साथ ही उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करने को कहा।

ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर निर्देश

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रयागराज और उससे जुड़े जिलों में ट्रैफिक मूवमेंट का समन्वय बनाए रखा जाए और मेला क्षेत्र में भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की जाए। उन्होंने रेलवे प्रशासन से भी संपर्क करने का निर्देश दिया, ताकि ट्रेनों का संचालन निरंतर बना रहे और श्रद्धालु अपनी यात्रा सुरक्षित तरीके से कर सकें।

Advertising

स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा

महाकुंभ में स्वच्छता को लेकर भी मुख्यमंत्री ने विशेष ध्यान देने की बात की। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र और संगम स्थल पर सफाई को निरंतर बनाए रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिले। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और क्रेन, एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही।

महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक

Image Source : INDIATV

Advertising

महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक

पार्किंग व्यवस्था पर लगातार हो निगरानी

मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखने के लिए कहा। उन्होंने संत रविदास जयंती के अवसर पर होने वाले आयोजन की व्यवस्थाओं को भी सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी कार्यक्रम संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा, “हमारी जिम्मेदारी है कि हर एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए।”

भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही, ताकि श्रद्धालुओं और आम जनता को सही सूचना मिल सके। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में तैनात 28 प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने इस दौरान प्रयागराज के सभी मार्गों को खुला रखने और यातायात में कोई विघ्न न डालने की बात भी की।

ये भी पढ़ें-

IIT कानपुर में PhD के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

“पंजाब में होगा मध्यावधि चुनाव”, दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल पर वार; कांग्रेस नेता ने कह दी बड़ी बात

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising