महाकुंभ में देसी लुक में दिखा अंबानी परिवार की छोटी बहू का सरल मिजाज – News4Social

6
महाकुंभ में देसी लुक में दिखा अंबानी परिवार की छोटी बहू का सरल मिजाज – News4Social
Advertising
Advertising

महाकुंभ में देसी लुक में दिखा अंबानी परिवार की छोटी बहू का सरल मिजाज – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
राधिका मर्चेट।

अंबानी फैमिली हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। परिवार के हर सदस्य पर सुर्खियां बनती रहती हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद से परिवार की चर्चा और भी ज्यादा होने लगी है। खास तौर पर अंबानी लेडीज के अंदाज की तारीफें करते लोग नहीं थकते। आज कल अंबानी परिवार की सभी बहुएं फैशन आइकन बन गई हैं। फिर चाहे वो खुद नीता अंबानी हों या फिर उनकी बड़ी बहू श्लोका या छोटी बहू राधिका मर्चेंट। हाल में ही पूरा परिवार एक साथ प्रयागराज में लगे महाकुंभ में शिरकत करने पहुंचा। मंगलवार को परिवार के सभी लोगों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की पावन डुबकी भी लगाई और खास पूजा अर्चना की। इस स्पेशल मौके की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें अंबानी बहुओं का अंदाज एक बार फिर टॉक ऑफ द टाउन बन गया है। 

Advertising

अंबानी परिवार के साथ पहुंची थीं राधिका

महाकुंभ में अंबानी परिवार की मुखिया कोकिलाबेन अंबानी अपने बेटे मुकेश अंबानी के साथ पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ परिवार के बाकी सदस्य भी नजर आए। अनंत अंबानी और आकाश अंबानी ने अपनी पत्नियों राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। सभी हाथ थामे एक साथ पानी में उतरे। इस दौरान परिवार के दो सबसे छोटे सदस्य यानी आकाश अंबानी और श्लोका के बेटे पृथ्वी और बेटी वेदा भी महाकुंभ में नजर आए। इस दौरान लोगों राधिका मर्चेंट की साफ झलक नहीं देख पाए। श्लोका के लुक की तो खूब तारीफें हुईं, लेकिन लोग राधिका की एक झलक के लिए तरस गए, लेकिन हम आपके लिए उनकी खास तस्वीरें और उनका महाकुंभ के लिए खास लुक लेकर आए हैं। 

Advertising

Radhika merchant

Image Source : INSTAGRAM

राधिका का सिंपल अंदाज।

राधिका की सरलता ने जीता दिल

सामने आईं ये तस्वीरें एयरपोर्ट की हैं। इसमें राधिका मर्चेंट अपने ससुर मुकेश अंबानी और पति अनंत अंबानी के साथ नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें तब ली गईं जब वो प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में डुबकी लगाकर वापस लौट रही थीं। राधिका मर्चेंट ने इस दौरान नेवी ब्लू फ्रॉक और धोती पैंट वाला सूट कैरी किया। बिना मेकप के भी राधिका ग्लो करती नजर आईं। एक बार फिर उनकी सादगी और सरलता ने लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान उनके पति अनंत अंबानी रेड कलर के कुर्ते में दिखे। राधिका मर्चेंट सामने आई तस्वीर में बड़ी ही सरलता से बातचीत करती दिखीं। 

बीते साल हुई थी शादी

Advertising

बता दें, बीते साल राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने ग्रैंड वेडिंग की थी। इसके बाद से दोनों कई धार्मिक जगहों पर साथ जा चुके हैं। दोनों का ज्यादा वक्त जामनगर में बीतता है। दोनों की शादी के चर्चे एक साल बाद भी कम नहीं हुए हैं। दो प्री-वेडिंग वाले इस शादी समारोह में देश-दुनिया के कई नामी लोग शामिल हुए थे। पूरा अंबानी परिवार भी इस शादी में एक जुट नजर आया था।

Latest Bollywood News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising