महबूबा की बेटी के 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर सस्पेंड: नजरबंद होने के बावजूद कठुआ पहुंची थीं इल्तिजा; बोलीं- ये उमर सरकार का अन्याय

11
महबूबा की बेटी के 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर सस्पेंड:  नजरबंद होने के बावजूद कठुआ पहुंची थीं इल्तिजा; बोलीं- ये उमर सरकार का अन्याय
Advertising
Advertising

महबूबा की बेटी के 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर सस्पेंड: नजरबंद होने के बावजूद कठुआ पहुंची थीं इल्तिजा; बोलीं- ये उमर सरकार का अन्याय

श्रीनगर1 घंटे पहलेलेखक: रउफ डार

  • कॉपी लिंक
Advertising

इल्तिजा मुफ्ती ने सोमवार को श्रीनगर में मीडिया से बात की।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (PSO) को सस्पेंड कर दिया गया है। उमर सरकार ने इल्तजा के श्रीनगर में नजरबंद होने के बावजूद कठुआ पहुंचने पर ये कार्रवाई की है।

Advertising

इल्तजा ने 8 फरवरी को आरोप लगाया था उमर सरकार ने महबूबा और उन्हें घर में नजरबंद किया है। इस बीच 9 फरवरी को इल्तजा पुलिस कस्टडी में कथित टॉर्चर के चलते सुसाइड करने वाले माखन दीन के परिवार से मुलाकात करने कठुआ के बिलावर पहुंची थीं।

महबूबा बोलीं- ये अन्याय, बिना गलती के PSO को सस्पेंड किया

Advertising

महबूबा ने कहा कि सोपोर में वसीम मीर और बिलावर में मक्खन दीन की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस NC सरकार ने लोगों की सुरक्षा करने का वादा किया था वह अब एक मूक दर्शक बनी हुई है।

इल्तजा ने कहा- माखन दीन मामले में SHO पर कार्रवाई नहीं

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए इल्तजा ने कहा कि उमर सरकार ने उनके 2 PSO को बिना गलती के आधे घंटे में सस्पेंड कर दिया। लेकिन कठुआ में माखन दीन को प्रताड़ित करने वाले SHO पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertising

इल्तजा ने उमर सरकार पर आरोप लगाया कि सोपोर में ट्रक ड्राइवर की हत्या करने वाले जवान पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उमर अब्दुल्ला को बिलावर में माखन दीन के परिवार से मिलने जाना चाहिए था लेकिन वे उस वक्त दिल्ली के 5 स्टार होटल में लंच कर रहे थे। पिछले महीने भी जब राजौरी में फूड पॉइजनिंग से लोगों को मौत हुई थी, तब भी उमर दिल्ली में ही थे।

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया X पर तस्वीरें पोस्ट कर नजरबंद करने का आरोप लगाया था।

कल माखन दीन के परिवार से मिलने पहुंची थीं इल्तिजा

इल्तिजा मुफ्ती 9 फरवरी को कठुआ पहुंची थीं। यहां उन्होंने पुलिस हिरासत के बाद सुसाइड करने वाले माखन दीन के परिवार से मुलाकात की। 6 फरवरी को माखन दीन ने वीडियो रिकार्ड करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। वीडियो में उसने पुलिस के ऊपर टार्चर करने का आरोप लगाया था।

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इल्तिजा का माखन दीन के परिवार से मिलते हुए वीडियो पोस्ट किया। महबूबा ने लिखा कि आखिरकार इल्तिजा कठुआ के बिलावर पहुंची और माखन दीन के परिवार से मिल पाईं। उन्होंने आरोप लगाया कि माखन दीन को पुलिस टॉर्चर की वजह से सुसाइड करना पड़ा।

इल्तिजा ने माखन दीन के परिवार से मुलाकात की थी।

परिवार ने पुलिस पर 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया

माखन दीन के परिवार ने इल्तिजा से बात करते हुए पुलिस पर पैसे लेने के आरोप लगाए। परिवार ने कहा कि पुलिस ने माखन दीन को छोड़ने के बदले 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। पुलिस ने कहा था कि पैसे दो तो माखन को छोड़ देंगे। पैसे नहीं दोगे तो ये जेल में ही रहेगा। पुलिस यहां काम करने वाले लड़कों को उठा लेती है। इल्तिजा ने परिवार से कहा कि हम यहां आपको इंसाफ दिलाने आए हैं।

माखन दीन ने आत्महत्या करने से पहले कुरान सिर पर रखकर वीडियो बनाया था।

8 फरवरी को नजरबंद करने का दावा किया था

इल्तिजा मुफ्ती ने 8 फरवरी दावा किया था कि उन्हें और उनकी मां को नजरबंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने उनके दरवाजों पर ताले लगा दिए हैं। इल्तिजा ने सोशल मीडिया X पर घर के बंद दरवाजों पर लगे तालों की फोटो भी शेयर की थी। इल्तिजा ने हाउस अरेस्ट का दावा करते हुए लिखा था- चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला। अब पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना देना भी अपराध माना जा रहा है।

6 साल में इन 5 मौकों पर महबूबा नजरबंद हुईं

  • 5 अगस्त 2019: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद महबूबा मुफ्ती को अन्य प्रमुख नेताओं के साथ हिरासत में लिया गया था।
  • 7 सितंबर 2021: महबूबा ने दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद किया गया, जब वह पार्टी मुख्यालय जाने की योजना बना रही थीं। उन्होंने राज्य में स्थिति सामान्य होने के केंद्र के दावों को फर्जी करार दिया था।
  • 18 नवंबर 2021: हैदरपोरा मुठभेड़ में नागरिकों की मौत के विरोध में प्रदर्शन के बाद महबूबा मुफ्ती को उनके आवास पर नजरबंद किया गया।
  • 11 अक्टूबर 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान महबूबा ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके घर से बाहर नहीं जाने दिया गया।
  • 13 जुलाई 2024: ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर मजार-ए-शुहादा जाने से रोकने के लिए महबूबा ने दावा किया कि उन्हें नजरबंद किया गया।

————————————————

इल्तिजा मुफ्ती से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पुलिस टॉर्चर से परेशान होकर जम्मू-कश्मीर के युवक का सुसाइड:महबूबा की बेटी परिवार से मिलीं, बोलीं- भगोड़ों की तरह जाना पड़ा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती रविवार को कठुआ पहुंची। यहां उन्होंने पुलिस हिरासत के बाद सुसाइड करने वाले माखन दीन के परिवार से मुलाकात की। 6 फरवरी को माखन दीन ने वीडियो रिकार्ड करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। वीडियो में उसने पुलिस के ऊपर टार्चर करने का आरोप लगाया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising