महंगाई राहत शिविर में अव्यवस्थाओं को देख बिफर पड़े CM गहलोत, इस महिला RAS अधिकारी को किया सस्पेंड

1
महंगाई राहत शिविर में अव्यवस्थाओं को देख बिफर पड़े CM गहलोत, इस महिला RAS अधिकारी को किया सस्पेंड

महंगाई राहत शिविर में अव्यवस्थाओं को देख बिफर पड़े CM गहलोत, इस महिला RAS अधिकारी को किया सस्पेंड

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महंगाई राहत कैंप में एक आरएएस अधिकारी को लापरवाही भारी पड़ गई। इस दौरान लापरवाही बरतने वाली आरएएस अधिकारी अनीता खटीक को निलंबित कर दिया गया। इसको लेकर कारण सामने आया कि उक्त अधिकारी ने जयपुर के जमवारामगढ़ में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लापरवाही बरती, जिसके चलते सीएम गहलोत काफी नाराज हो गए। उन्होंने प्राधिकृत अधिकारी जेडीए अनिता खटीक को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस मामले में एक अन्य जेडीए के स्टोर प्रकोष्ठ मोहनलाल को भी निलंबित किया गया है। आरएएस अधिकारी के निलंबन के बाद अधिकारियों में जमकर हड़कंप मचा हुआ है।

झूठी खबर से नाराज हो गए सीएम गहलोत

सीएम अशोक गहलोत का शुक्रवार को जमवारामगढ़ में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करने का कार्यक्रम था। इस दौरान CM गहलोत भरतपुर के बाद जयपुर के जमवारामगढ़ में निरीक्षण के लिए रवाना होने लगे। तभी उन्हें खबर दी गई कि जमवारामगढ़ में तेज आंधी-अंधड़ आ गई है और टेंट गिर गया। इस खबर के कारण वे कार्यक्रम स्थल पर आने से रुक गए। इसके चलते लोगों को करीब 1 घंटे तक सीएम गहलोत,डोटासरा और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का इंतजार करना पड़ा। इसका खुलासा खुद सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में किया। उन्होंने कहा कि वे किसी व्यस्तता के चलते देरी से नहीं आए, बल्कि उन्हें तेज आंधी-अंधड़ की झूठी खबर दी गई। इस कारण वे देरी से आए।

Rajasthan Chunav 2023: 200 सीटों पर दावेदारी का ऐलान, मायावती की पार्टी ने कैसे बढ़ा दी सीएम गहलोत की टेंशन

महिलाओं को धूप में बैठी देखकर बिफर गए सीएम

सीएम अशोक गहलोत समेत नेता जमवारामगढ़ में महंगाई राहत शिविर स्थल पर पहुंचे। जहां सीएम अशोक गहलोत कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं को देखकर बिफर पड़े। उन्होंने देखा कि शिविर स्थल पर टेंट की समुचित व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण कुछ महिलाएं तेज गर्मी और धूप में बैठी हुई थी। इसको लेकर सीएम गहलोत ने नाराजगी जताते हुए आर एस अधिकारी अनीता खटीक और मोहनलाल को निलंबित करने के निर्देश दिए।

गहलोत ने कहा सरकार तो हमारी बनेगी

सीएम अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। इसके अलावा वहां मौजूद लोगों से भी योजना का फीडबैक लिया। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जनता के लिए राहत देने के कई काम किए हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता का आशीर्वाद उन ही प्राप्त होगा और वापस कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है।

‘अबकी बार बजरंग बली उन्हें धोबी पछाड़ देंगे’ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा CM Gehlot पर निशाना

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News