मशहूर राइटर ने इस हीरोइन के साथ होटल में की थी गंदी हरकत, आगबबूला एक्ट्रेस ने जड़ दिया था तमाचा

104
मशहूर राइटर ने इस हीरोइन के साथ होटल में की थी गंदी हरकत, आगबबूला एक्ट्रेस ने जड़ दिया था तमाचा

मशहूर राइटर ने इस हीरोइन के साथ होटल में की थी गंदी हरकत, आगबबूला एक्ट्रेस ने जड़ दिया था तमाचा

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की Tuesday Tadka सीरीज में हम आपको उस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जब एक मशहूर राइटर ने एक्ट्रेस रेहाना सुल्तान को होटल के एक कमरे में बुलाया। फिर वहां जो हुआ, उसके बाद रेहाना ने उस राइटर को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। क्या था वह किस्सा? रेहाना सुल्तान ने खुद वह घटना कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताई थी।

रेहाना सुल्तान ने साल 1970 में फिल्मों में कदम रखे थे। उन्हें आज भी उनकी फिल्म ‘चेतना’ के लिए याद किया जाता है, जिसमें वह सेक्स वर्कर के रोल में दिखी थीं। यह फिल्म 1970 में रिलीज हुई थी। उसी साल उनकी एक और फिल्म ‘दस्तक’ भी रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। रेहाना सुल्तान पूरी फिल्म इंडस्ट्री में छा गई थीं। रेहाना के बोल्ड किरदार की खूब तारीफ हुई। रेहाना के पास फिल्म ऑफर्स की लाइन लग गई।

रेहाना सुल्तान, फोटो: IMDB


बोल्ड किरदारों ने ‘तहस-नहस’ किया रेहाना का करियर

लेकिन रेहाना सुल्तान को इस बात का दुख था कि फिल्ममेकर्स उन्हें ज्यादातर बोल्ड किरदार ही दे रहे थे। रेहाना ने 2021 में ‘फिल्मफेयर’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ज्यादातर लोग उनके साथ या तो बाथरूम का सीन शूट करना चाहते या फिर टांगों का। इसी वजह से तंग आकर रेहाना सुल्तान ने वो फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं। इसी वजह से रेहाना सुल्तान के करियर पर खतरा मंडराने लगा। उन्हें कम फिल्में मिलने लगीं। रेहाना सुल्तान ने कभी भी फिल्में पाने के लिए न तो किसी डायरेक्टर का दरवाजा खटखटाया, न ही किसी तरह के कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। लेकिन एक घटना रेहाना सुल्तान के साथ घटी थी, जिसने उनके होश उड़ा दिए थे।

पढ़ें: रेहाना सुल्तान को जिस सेक्स वर्कर के रोल ने दिलाई शोहरत, उसी ने किया बर्बाद, गुर्बत में ऐसे बीत रही जिंदगी

Rehana sultan dastak

फिल्म दस्तक में संजीव कुमार के साथ रेहाना सुल्तान, फोटो: mumbaimirror


जब राइटर ने होटल के कमरे में की बदतमीजी

रेहाना सुल्तान ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि एक मशहूर राइटर ने उन्हें एक बार होटल में मिलने बुलाया था। इस बारे में रेहाना ने कहा था, ‘मेरे साथ न तो किसी ने बदतमीजी की और न ही किसी ने फायदा उठाने की कोशिश की। लेकिन एक मशहूर राइटर के साथ वाकया हुआ था। वह मेरे घर कई बार आ चुका था। मैं उसे जानती थी और उसका बहुत सम्मान करती थी। तो जब होटल में उस राइटर के साथ मीटिंग रखी गई तो मैं मना नहीं कर पाई। स्टोरी का सेशन सुबह के वक्त रखा गया था और उस राइटर ने पहले ही शराब पी रखी थी। कहानी के नरेशन के दौरान वो कभी मेरे कंधों पर हाथ रखता तो कभी मेरे सिर पर और फिर उसने आखिर में मेरी टांगों पर अपना हाथ रख दिया।’

rehana sultan

रेहाना सुल्तान, फोटो: Insta/bollywoodirect


रेहाना ने जड़ा थप्पड़ तो जमीन पर गिर गया था राइटर

रेहाना सुल्तान ने आगे बताया था, ‘मैं गुस्से में खड़ी हो गई और वहां से चलने लगी। लेकिन जैसे ही मैं दरवाजे की ओर पहुंची तो उसने मेरे कंधों पर अपनी बाहें रखकर पकड़ लिया। मैं मुड़ी और उसे एक जोरदार थप्पड़ मार दिया। वह वहीं जमीन पर गिर गया। उसने पी रखी थी। किसी तरह से वो खबर लीक हो गई और मुझे कहा गया ‘थप्पड़ मारने वाली हीरोइन।’

जब पाई-पाई को मोहताज हुईं रेहाना

रेहाना सुल्तान ने फिल्मों में साल 1992 तक काम किया और फिर ब्रेक ले लिया। वह अपने गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो गईं। रेहाना सुल्तान के पास कोई फिल्म नहीं थी। पति बी. आऱ इशारा की मौत के बाद उन्हें बहुत ही मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था। उनके पास न तो बैंक बैलेंस था और न ही इतने रुपये की खर्च चला सकें। कुछ साल पहले रेहाना सुल्तान पाई-पाई को मोहताज हो गई थीं। तब CINTAA ने उनकी आर्थिक मदद की थी।