मलेशिया ओपन 2024ः पिछड़ने के बाद किदांबी श्रीकांत की धांसू वापसी, क्रिस्टी के खिलाफ जीता मैच

10
मलेशिया ओपन 2024ः पिछड़ने के बाद किदांबी श्रीकांत की धांसू वापसी, क्रिस्टी के खिलाफ जीता मैच


मलेशिया ओपन 2024ः पिछड़ने के बाद किदांबी श्रीकांत की धांसू वापसी, क्रिस्टी के खिलाफ जीता मैच

ऐप पर पढ़ें

भारत के किदांबी श्रीकांत ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मंगलवार को यहां दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को कड़े मुकाबले में हराकर मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। आंध्र प्रदेश के गुंटूर के 30 साल के श्रीकांत ने एक घंटा और पांच मिनट चले पहले दौर के मुकाबले में छठे वरीय क्रिस्टी को 12-21 21-18 21-16 से हराया। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत अगले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के सिल्वर मेडलिस्ट श्रीकांत आम तौर पर तीन गेम के मुकाबले के दबाव को झेलने में नाकाम रहे हैं लेकिन मंगलवार को पहला गेम गंवाने के बावजूद उन्होंने धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।

इंडोनेशिया के खिलाड़ी के खिलाफ श्रीकांत ने कुछ बेहतरीन मैच खेले हैं। उन्होंने क्रिस्टी के खिलाफ 11 में से छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है। नए सीजन का पहला मुकाबला खेल रहे श्रीकांत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह जल्द ही 4-7 से पिछड़ गए। श्रीकांत ने 8-7 की बढ़त बनाई लेकिन क्रिस्टी ने लगातार नौ पॉइंट्स जीतने के बाद पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। कोच के रूप में पारुपल्ली कश्यप की मौजूदगी में दूसरे गेम में श्रीकांत ने 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन क्रिस्टी 11-7 और फिर 17-14 से बढ़त बनाने में सफल रहे।

महान फुटबॉलर बैकेनबाउर का निधन, खिलाड़ी और कोच के रूप में जीता था WC

श्रीकांत ने हालांकि अगले आठ में से सात पॉइंट्स जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। निर्णायक मुकाबले में श्रीकांत ने एक बार फिर खराब शुरुआत की। क्रिस्टी ने 5-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 14-9 तक पहुंचाया। श्रीकांत ने हालांकि इसके बाद क्रिस्टी की गलतियों का फायदा उठाकर जोरदार वापसी की और लगातार सात पॉइंट्स के साथ 16-14 की बढ़त बना ली और फिर आसानी से गेम और मैच जीत लिया। तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की विमेंस डबल्स शुरुआती दौर में फ्रांसेस्का कॉर्बेट और एलिसन ली की अमेरिकी जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गई। भारतीय जोड़ी के सामने अगले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी मायू मात्सुमोतो और वकाना नागहारा की चुनौती होगी।

default -Asian Olympic Qualifiers: वरुण तोमर ने जीता गोल्ड, पेरिस का कटाया टिकट

मात्सुमोतो और नागहारा की जोड़ी ने रुतपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की भारतीय जोड़ी को 21-12 21-11 मात दी। एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की मेंस डबल्स भी अपने शुरुआती दौर के मैच में चीनी ताइपे की फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली की जोड़ी से 16-21, 19-21 से हार गई।



Source link