मर्डर का आरोपी गोलियां दाग रहा था, सामने से रिवॉल्वर लेकर कूद गईं महिला थानेदार | Encounter between female police officer and murder accused | News 4 Social

9
मर्डर का आरोपी गोलियां दाग रहा था, सामने से रिवॉल्वर लेकर कूद गईं महिला थानेदार | Encounter between female police officer and murder accused | News 4 Social


मर्डर का आरोपी गोलियां दाग रहा था, सामने से रिवॉल्वर लेकर कूद गईं महिला थानेदार | Encounter between female police officer and murder accused | News 4 Social

झांसीPublished: Jan 04, 2024 02:09:15 pm

झांसी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। रात में सकरार महिला थाना प्रभारी और मर्डर के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी पुलिस ने उसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।

Encounter between Jhansi police and murder accused

झांसी पुलिस और हत्या के आरोपी के बीच मुठभेड़ – फोटो : सोशल मीडिया

बुधवार की रात झांसी पुलिस की सकरार पुलिस और हत्या के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। थाना प्रभारी नीलेश कुमारी फोर्स के साथ चैकिंग कर रहीं थी। तभी इस संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो उसने फायर कर दिया। नीलेश कुमारी ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। जिससे गोली बदमाश के पैर में लग गई। आरोपी घायल हो गया। और पुलिस ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।