मध्य प्रदेश में गधे खा रहे हैं गुलाब जामुन, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

0
मध्य प्रदेश में गधे खा रहे हैं गुलाब जामुन, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

मध्य प्रदेश में गधे खा रहे हैं गुलाब जामुन, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

मंदसौर: एमपी (MP News) के कुछ हिस्सों में लंबे समय से बारिश नहीं हो रही है। बारिश नहीं होने के कारण हर कोई चिंतित है। किसान की फसलें बर्बाद हो रही हैं। अच्‍छी बारिश के लिए एमपी में अलग-अलग प्रकार के टोटके किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंदसौर में एक अलग तरीके का टोटका किया गया है। यहां अच्छी बारिश की चाहत में लोगों ने पहले गधों से खेत हंकवाया। इस टोटके के बाद अच्छी बारिश हुई तो लोगों ने खुशी में गधों को गुलाब जामुन खिलाया है। गुलाब जामुन खा रहे गधों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

दरअसल, इंद्रदेव को खुश करने के लिए एमपी में कई तरह के टोटके ग्रामीण इलाकों में होते हैं। कुछ इलाकों में मेंढकों का नगर भ्रमण कराया जा रहा है। गधे को गुलाब जामुन खिलाने का टोटका मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गेट पर हुआ है। मंदसौर के वार्ड-26 के रहवासियों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाया है। जिले में इस बार बारिश कम हुई है। ऐसे में लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है।

जिले में बारिश कम होने की वजह से फसलें सूख रही हैं। कुएं, तालाब, नदी-नाले भी अब तक खाली हैं। बारिश की कमी से बने चिंताजनक हालत के बीच मौसम विभाग ने राहत के संकेत दिए हैं। शनिवार और रविवार को मंदसौर जिले में झमाझम बारिश हुई। अभी भी जिलेभर में बरसात सामान्‍य से कम है। ऐसे में टोने-टोटकों का दौर जारी है।
navbharat times -Heavy Rain Alert: आज से राज्य में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, जानें कब तक एक्टिव रहेगा मानसून
अब मौसम विभाग ने 20 से 22 अगस्त तक मंदसौर जिले में रिमझिम और तेज बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को अच्‍छी बारिश होने पर वार्ड-26 के रहवासियों ने पार्षद पति शैलेंद्र गिरी गोस्‍वामी के साथ मिलकर गधों को गुलाब जामुन खिलाए।

इससे पहले पार्षद पति शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने गुरुवार को मुक्तिधाम में काल भैरव के समक्ष तांत्रिक क्रिया करते हुए गधे पर बैठकर भगवान से अच्‍छी बारिश की कामना की थी। इसके बाद शनिवार को मंदसौर सहित अंचल में बारिश का दौर शुरु हो गया। इससे प्रसन्‍न होकर गोस्वामी ने पशुपतिनाथ मंदिर गेट पर तांत्रिक क्रिया के तहत गधों को गुलाब जामुन खिलाए।

गोस्वामी ने बताया कि कम बारिश होने की स्थिति में गधे पर बैठकर तांत्रिक क्रिया के रूप में भगवान को प्रसन्न करने की परंपरा बरसों पुरानी है। जिसके तहत उन्‍होंने आमजन के हित में यह क्रिया की है। इसके बाद बारिश हुई, इसके बाद जिस गधे पर बैठकर तांत्रिक क्रिया की थी, उसी गधे को प्रसन्न होकर गुलाब जामुन खिलाए।
मंदसौर से राजेश मालवीय की रिपोर्ट

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News