मध्यप्रदेश चुनाव में I.N.D.I.A वाले दल क्यों हैं एक दूसरे से दूर?

6
मध्यप्रदेश चुनाव में I.N.D.I.A  वाले दल क्यों हैं एक दूसरे से दूर?
Advertising
Advertising

मध्यप्रदेश चुनाव में I.N.D.I.A वाले दल क्यों हैं एक दूसरे से दूर?

भोपाल: एमपी विधानसभा चुनाव (MP Election) की तारीखों की घोषणा जल्द हो सकती है। बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ एमपी में सपा, आप और बीएसपी भी चुनावी तैयारी में जुटी है। सपा, बीजेपी और बीएसपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी तक किसी गठबंधन की सुगबुगाहट मध्यप्रदेश में नहीं है। केंद्रीय स्तर पर I.N.D.I.A है। I.N.D.I.A का हिस्सा समाजवादी पार्टी भी है। वहीं, एमपी में कांग्रेस से अलग होकर समाजवादी पार्टी और आप चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। ऐसे में सवाल है कि क्या एमपी में सबकी राहें अलग-अलग हैं।

I.N.D.I.A के घटक दल समाजवादी पार्टी और आप मध्यप्रदेश में अलग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। साथ ही स्थानीय नेताओं ने एमपी में गठबंधन से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी अलग-अलग जगहों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही आप के संयोजक एमपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक में चुनावी सभाएं कर रही हैं। आपस में कहीं से भी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं है। इसके साथ ही संभावना भी नहीं दिख रही है।

Advertising

Lok Sabha Chunav 2024: एमपी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को होगा बड़ा नुकसान? चौंका रहा है सर्वे रिपोर्ट
एमपी में गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेताओं की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जब कुछ सीटें कम आई थीं, तब सपा और बीएसपी ने समर्थन दिया था। तब एमपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी दो और सपा को एक सीट मिली थी।

Advertising

MP Election: एमपी में समाजवादी पार्टी ने इन दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जानें कौन हैं दोनों
कांग्रेस को ही होगा नुकसान

वहीं, एमपी में अगर I.N.D.I.A चुनाव नहीं लड़ती हो तो इसका नुकसान कांग्रेस को ही होगा। कुछ सीटों पर सपा और आप की स्थिति अच्छी है। उनके उम्मीदवार जीते भले नहीं लेकिन कांग्रेस को नुकसान जरूर पहुंचा देंगे। इसके साथ ही बीएसपी और एमआईएम भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। निकाय चुनावों में एमआईएम और आप के प्रदर्शन अच्छे रहे हैं। इनके पास जो कैडर वोट हैं, वह कांग्रेस से ही छींटके हैं।

इन इलाकों में I.N.D.I.A के पार्टनर का वर्चस्व

I.N.D.I.A में अभी सपा और आप है। दोनों दलों की स्थिति एमपी के कुछ इलाकों में मजबूत है। विंध्य इलाके में आप के पास एक मेयर और कुछ पार्षद हैं। इसके साथ ही यूपी से सटे सीमावर्ती जिलों में सपा का वर्चस्व है। यही वजह रही है कि पिछले चुनाव में पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी।

मध्यप्रदेश विधानसभा से जुड़ी खबरों को वॉट्सऐप पर पढ़ने के लिए नवभारत टाइम्स के ग्रुप से जुड़े

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising