मधुबनी में तीन जिंदा बम मिलने से हड़कंप: नहर के पास विस्फोट से भैंस घायल, बम निरोधक दस्ते ने बमों को किया निष्क्रिय – Madhubani News h3>
मधुबनी में शनिवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक नहर के पास एक बम फट गया। इस धमाके में एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रखवारी गांव से सामने आई है।
.
सूचना मिलते ही बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक टीम ने तीन जिंदा बम बरामद कर उन्हें सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
सूचना मिलते ही बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक टीम
भैंस के पैर के नीचे आया बम
घटना सुबह करीब 8 बजे की है। गांव के भरत पासवान की भैंस रोज की तरह चरते हुए कमला तटबंध के पास स्थित नहर में पानी पीने गई थी। पानी पीकर बाहर निकलते वक्त भैंस के पैर के नीचे बम आ गया और तेज धमाका हो गया। विस्फोट से भैंस बुरी तरह घायल हो गई और वहीं गिर पड़ी।
बम फटने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
मेरी भैंस रोज की तरह पानी पीने गई थी। लौटते समय ऐसा हादसा होगा, सोचा भी नहीं था। इलाज करवा रहा हूं, पर डर लग रहा है कि खेत-खलिहान में और बम न हों।” – भरत पासवान, पशुपालक
बम निरोधक दस्ते को बुलाया
सूचना मिलने पर रुद्रपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। साथ ही दरभंगा से विशेष बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। टीम ने नहर में लगे पानी को पंपसेट से बाहर निकाला और सतह से करीब दो फीट गहरा गड्ढा खोदकर तलाशी ली। जांच के दौरान तीन और जिंदा बम बरामद हुए।
हम रोज इसी रास्ते से आते-जाते हैं। अगर यह बम किसी इंसान के तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। प्रशासन को पूरे इलाके की जांच करवानी चाहिए।” – राजेश चौपाल, ग्रामीण
जूट के बोरे में रखा था बम
बम निरोधक दस्ते के हवलदार विजय कुमार सिंह, धनंजय प्रसाद और सुधीर कुमार महतो ने विशेष छड़ी से बमों की पहचान की। सभी बमों को जूट के बोरे में रखकर लंबी बांस बल्लियों में लपेटा गया और मिट्टी से भिगोकर बोरे के ऊपर रखा गया।
इसके बाद माचिस की मदद से नियंत्रित विस्फोट कर तीनों बमों को निष्क्रिय किया गया। बम निष्क्रिय करते वक्त हल्का धमाका हुआ, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
सुरक्षा की कमान झंझारपुर सर्किल इंस्पेक्टर बी के ब्रजेश और रुद्रपुर थानाध्यक्ष के हाथ में थी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एहतियातन भीड़ को घटनास्थल से दूर किया गया।
घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई लोग इसे किसी बड़ी साजिश का हिस्सा मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि बम यहां पहले से दबा हुआ था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।