मथुरा पुलिस की फरीदाबाद के बदमाश से मुठभेड़: 20 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल,ATM में की थी टप्पेबाजी – Mathura News

0
मथुरा पुलिस की फरीदाबाद के बदमाश से मुठभेड़:  20 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल,ATM में की थी टप्पेबाजी – Mathura News
Advertising
Advertising

मथुरा पुलिस की फरीदाबाद के बदमाश से मुठभेड़: 20 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल,ATM में की थी टप्पेबाजी – Mathura News

मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद थाना हाइवे और स्वाट टीम के सदस्य

Advertising

मथुरा की थाना हाईवे पुलिस की बुधवार की देर रात फरीदाबाद के बदमाश से मुठभेड़ हो गई। गोवर्धन रोड पर हुई इस मुठभेड़ में 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल

.

Advertising

21 अप्रैल को की थी टप्पेबाजी

कृष्णा बिहार कॉलोनी निवासी शिवकुमार केनरा बैंक के औरंगाबाद स्थित ATM से 1 हजार रुपए निकालने के लिए गए थे। शिवकुमार ने 3 बार ट्राई किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान एक अंजन व्यक्ति वहां आया और शिवकुमार के बराबर खड़ा हो गया। अज्ञात व्यक्ति ने किसी तरह शिवकुमार से निगाह बचा कर ATM बदल दिया और पिन कोड देख लिया। ट्रांजैक्शन न होने पर शिवकुमार घर वापस पहुंच गए। शिव कुमार जब घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर खाते से रुपए निकालने के मैसेज आए जिसको देखकर वह दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बैंक को दी। अज्ञात व्यक्ति ने शिवकुमार के खाते से दो दिन में 3 लाख 4 हजार 849 रुपए की टप्पेबाजी कर दी।

लीलू पहलवान बाइक से गोवर्धन रोड पर कहीं जा रहा था

Advertising

पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर शुरू की जांच

खाते से रुपए निकालने की सूचना शिवकुमार ने रिफाइनरी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 318(4) में मुकद्दमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब ATM के CCTV कैमरे को देखा तो उसमें वह अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसकी जानकारी की तो पता चला वह टप्पेबाज है और फरीदाबाद के थाना छायसा क्षेत्र के गांव जवा का रहने वाला योगेंद्र उर्फ लीलू पहलवान है।

लीलू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी

Advertising

पुलिस ने घोषित किया इनाम

पहचान होने के बाद पुलिस ने लीलू पहलवान की तलाश शुरू कर दी और उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। बुधवार की देर रात थाना हाईवे प्रभारी आनंद शाही को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना रिफाइनरी का इनामी बदमाश लीलू पहलवान सतोहा गोवर्धन रोड पर मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी स्वाट टीम को दी और मुखबिर द्वारा बताई गई लोकेशन पर पहुंच गए।

गोवर्धन रोड पर पुलिस ने लीलू की घेराबंदी की

पुलिस पर किया फायर

मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची थाना हाई वे और स्वाट टीम ने जब बदमाश लीलू पहलवान की घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में लीलू को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने लीलू के पास से तमंचा 315 बोर के अलावा कारतूस और स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद की।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising