मतगणना के लिए 47 स्थानों पर मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती h3>
दरभंगा। लोकसभा चुनाव की मतगणना की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों व समर्थकों की…
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 01 Jun 2024 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें
दरभंगा। लोकसभा चुनाव की मतगणना की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों व समर्थकों की बेचैनी बढ़ने लगी है। जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। मतगणना के दौरान एवं परिणाम के बाद विधि व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल सहित कुल 47 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की दल-बल के साथ तैनाती की गई है। जिले के सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को विधि-व्यवस्था को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। मतगणना को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि मतगणना को लेकर वज्रगृह एवं मतगणना हॉल जाने के रास्ते, मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार, मतगणना परिसर के आसपास कड़ी चौकसी रहेगी। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी। दिल्ली मोड़ से शोभन तक बाजार समिति वाले भाग में एनएच 27 पर मतगणना कार्य से संबंधित वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन चार जून को सुबह पांच बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक बंद रहेगा। शिवधारा चौक से बाजार समिति परिसर एवं एनएच से बाजार समिति जाने वाली सड़क पर कोई वाहन या व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं करेगा। गेट के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मी एवं अभिकर्ताओं के लिए कई पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये हैं। मतगणना केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों किनारे पर दो गेट एवं बीच में एक गेट बनाया गया है। बीच वाले गेट से मतगणना कर्मी तथा अन्य दोनों गेट से मतगणना अभिकत्र्ता प्रवेश करेंगे। मतगणना परिसर में मोबाइल, झोला, बैग, नशीले पदार्थ आदि का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर चिकित्सकों की टीम एबुंलेंस के साथ मौजूद रहेगी। अग्निशमन विभाग को दस्ता तैनात रखने का निर्देश दिया गया है। मतगणना स्थल पर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल एवं यातायात व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार एवं सिटी एसपी शुभम आर्य रहेंगे। डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल को चार जून को सुबह छह बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया है। मब्बी ओपी, लहेरियासराय, नगर एवं विश्वविद्यालय थाना के प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रिजल्ट जारी होने के बाद सघन गश्ती का निर्देश दिया गया है। चुनाव परिणाम के बाद किसी प्रकार के विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन होने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चार जून की सुबह से मतगणना समापन तक पूर्व से गठित जिला नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी जिला नियोजन पदाधिकारी शक्ति रंजन को बनाया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 06272-240047 है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
-->
दरभंगा। लोकसभा चुनाव की मतगणना की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों व समर्थकों की…
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 01 Jun 2024 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें
दरभंगा। लोकसभा चुनाव की मतगणना की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों व समर्थकों की बेचैनी बढ़ने लगी है। जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। मतगणना के दौरान एवं परिणाम के बाद विधि व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल सहित कुल 47 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की दल-बल के साथ तैनाती की गई है। जिले के सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को विधि-व्यवस्था को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। मतगणना को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि मतगणना को लेकर वज्रगृह एवं मतगणना हॉल जाने के रास्ते, मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार, मतगणना परिसर के आसपास कड़ी चौकसी रहेगी। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी। दिल्ली मोड़ से शोभन तक बाजार समिति वाले भाग में एनएच 27 पर मतगणना कार्य से संबंधित वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन चार जून को सुबह पांच बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक बंद रहेगा। शिवधारा चौक से बाजार समिति परिसर एवं एनएच से बाजार समिति जाने वाली सड़क पर कोई वाहन या व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं करेगा। गेट के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मी एवं अभिकर्ताओं के लिए कई पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये हैं। मतगणना केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों किनारे पर दो गेट एवं बीच में एक गेट बनाया गया है। बीच वाले गेट से मतगणना कर्मी तथा अन्य दोनों गेट से मतगणना अभिकत्र्ता प्रवेश करेंगे। मतगणना परिसर में मोबाइल, झोला, बैग, नशीले पदार्थ आदि का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर चिकित्सकों की टीम एबुंलेंस के साथ मौजूद रहेगी। अग्निशमन विभाग को दस्ता तैनात रखने का निर्देश दिया गया है। मतगणना स्थल पर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल एवं यातायात व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार एवं सिटी एसपी शुभम आर्य रहेंगे। डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल को चार जून को सुबह छह बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया है। मब्बी ओपी, लहेरियासराय, नगर एवं विश्वविद्यालय थाना के प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रिजल्ट जारी होने के बाद सघन गश्ती का निर्देश दिया गया है। चुनाव परिणाम के बाद किसी प्रकार के विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन होने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चार जून की सुबह से मतगणना समापन तक पूर्व से गठित जिला नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी जिला नियोजन पदाधिकारी शक्ति रंजन को बनाया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 06272-240047 है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।