मजिस्ट्रेट के सूने घर में घुसे चोर: कैमरे में कैद हुई वारदात; चंद घंटे में पकड़ी गैंग, चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद – Gwalior News

2
मजिस्ट्रेट के सूने घर में घुसे चोर:  कैमरे में कैद हुई वारदात; चंद घंटे में पकड़ी गैंग, चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद – Gwalior News
Advertising
Advertising

मजिस्ट्रेट के सूने घर में घुसे चोर: कैमरे में कैद हुई वारदात; चंद घंटे में पकड़ी गैंग, चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद – Gwalior News

मजिस्ट्रेट के यहां चोरी करने वाले संदेही सीसीटीवी कैमरे में कैद।

Advertising

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार कॉलोनी में रविवार को दिनदहाड़े मजिस्ट्रेट के सूने घर में चोरी हो गई। मजिस्ट्रेट रिजवी परिवार सहित ईद मनाने बाहर गए थे। इस दौरान घर में ताला लगा था और एक गार्ड केवल रात में पहरेदारी करता था। रविवार स

.

Advertising

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को घर में लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड मिली। फुटेज में चार संदिग्ध युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरू की और लधेड़ी इलाके तक पहुंच गई।

ई-रिक्शा में चोरी का माल ले जाते संदेही।

लधेड़ी में छिपे थे चोर, सभी को पुलिस ने पकड़ा

Advertising

CCTV फुटेज के आधार पर लधेड़ी इलाके में दबिश देकर चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में पंकज बाथम पुत्र सुरेश बाथम, निवासी कृष्णा कॉलोनी, लधेड़ी, अरुण कश्यप पुत्र मनोज कश्यप, निवासी शक्ति विहार, लधेड़ी, नवल किशोर पाल पुत्र रामचरण पाल, निवासी जगनापुरा, सुदीप कुशवाह पुत्र लक्ष्मण कुशवाह, निवासी कृष्णा कॉलोनी शामिल हैं।

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है। जब्त किए गए सामान में एक कैमरा, एक्स्ट्रा लेंस, चार्जिंग स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं शामिल हैं।

वारदात CCTV में कैद, चोरों की हर गतिविधि पर रही नजर

Advertising

मजिस्ट्रेट के घर की सुरक्षा में लगे CCTV कैमरे ने चोरों की हर हरकत कैद कर ली थी। कैमरे में साफ दिख रहा था कि आरोपी किस तरह दोपहर के वक्त ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और सामान चुरा ले गए। पुलिस ने इसी वीडियो फुटेज को आधार बनाकर सभी आरोपियों को चिह्नित किया और तकनीकी साक्ष्यों के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस की।

अन्य वारदातों से जुड़ सकते हैं सुराग

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चारों आरोपी एक सक्रिय चोर गैंग का हिस्सा हैं और इनसे शहर में हुई अन्य चोरियों के सुराग भी मिल सकते हैं। पूछताछ जारी है और पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising